उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, दिल्ली-राजस्थान में पाला और शीतलहर का कहर, अभी और बढ़ेगी सर्दी

उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, दिल्ली-राजस्थान में पाला और शीतलहर का कहर, अभी और बढ़ेगी सर्दी

उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर पहुंच गई है. दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है और कई इलाकों में पाला पड़ रहा है. मौसम विभाग और स्काईमेट के अनुसार अगले 2–3 दिन शीतलहर जारी रहेगी, जबकि 15 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

Advertisement
उत्तर भारत में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, दिल्ली-राजस्थान में पाला और शीतलहर का कहर, अभी और बढ़ेगी सर्दीउत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है. 12 जनवरी को दिल्ली समेत कई इलाकों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया. दिल्ली के पालम में 3.3 डिग्री और सफदरजंग में 3.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. अमृतसर में 1.1 डिग्री, गंगानगर में 1.4 डिग्री, चूरू में 1.3 डिग्री और सीकर में 2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी.

शीतलहर का कारण

उत्तर भारत में शीतलहर का मुख्य कारण उत्तरी हवाएं हैं, जो जम्मू-कश्मीर, गिलगित, मुजफ्फराबाद और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद चल रही हैं. इन ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. इसके साथ ही आसमान साफ होने और ओवरनाइट कूलिंग के कारण जमीन जल्दी ठंडी हो जाती है, जिससे पाला पड़ने की स्थिति बनती है. राजस्थान के कई इलाकों में पाला पड़ने की खबरें भी सामने आई हैं.

आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 जनवरी तक तापमान इसी रेंज में रहने की संभावना है. हालांकि, 15 और 16 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में 16 और 17 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी होगी, लेकिन उत्तराखंड शुष्क बना रहेगा.

सर्दी का चरम और सुधार की संभावना

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक सर्दी अपने चरम पर रहेगी. इसके बाद, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं की दिशा में बदलाव और बादलों के आने से तापमान में सुधार होने लगेगा. यह सर्दी इस सीजन की पीक विंटर मानी जा रही है.

उत्तर भारत में सर्दी का यह दौर लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचने के उपाय अपनाने की सलाह दी है.

देश में बदलते मौसम के बीच सीनियर साइंटिस्ट महेश पालावत ने बताया है कि अगले 2-3 अभी ठंड और बढ़ेगी. 15 तारीख के बाद पक्षिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी लाएगा. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली NCR में पाला पड़ेगा. महेश पलावत स्काईमेट वेदर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष हैं.

स्काईमेट का मौसम अपडेट्स

पालावत ने कहा, अगले दो से तीन दिनों के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. अगले दो दिन उत्तराखंड पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, भारत के बीते 24 घंटों में मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान पंजाब के भटिंडा में महज 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 15 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है. 15 जनवरी से 18 जनवरी के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम तो कहीं कहीं बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है.

पंजाब में बारिश के आसार

17 और 18 जनवरी को हरियाणा और पंजाब में भी बारिश हो सकती है जिसके चलते तापमान और गिरेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के कुछ इलाकों में सुबह घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत ज्यादा संभावना है. वहीं दिल्ली NCR में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

POST A COMMENT