केरल में मॉनसून (Monsoon) के पहुंचने के साथ ही अब देश के बाकी हिस्सों में भी लोगों को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. उत्तर प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा हीटवेव की चपेट में है. गर्मी का बढ़ता तापमान अब लोगों को परेशान करने लगा है. लोगों के मन में बस यहीं सवाल उठने लगे हैं कि आखिर यूपी कब पहुंचेगा मॉनसून. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने निर्धारित समय से 1 सप्ताह के विलंब से चल रहा है. केरल में 1 जून को मॉनसून पहुंचना था लेकिन यह 8 जून को पहुंचा है. वही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के साथ अंडमान निकोबार में भी मॉनसून की सक्रियता अब बढ़ी है. उत्तर प्रदेश मेंमॉनसून पहुंचने की तिथि 23 जून है लेकिन अब पूर्वानुमान के मुताबिक यह मॉनसून 28 से 30 जून के बीच पहुंचने की संभावना है.
लखनऊ में कृषि विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक के तौर पर कार्यरत आलोक पांडे ने किसान तक को बताया कि केरल में हर साल मॉनसून1 से 3 जून के बीच पहुंच जाता है लेकिन इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने निर्धारित समय से 1 सप्ताह के विलंब से चल रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में मॉनसून (Monsoon) पहुंचने की निर्धारित तिथि 23 जून है लेकिन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के यहां पर विलंब से पहुंचने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मॉनसून 28 से 30 जून के बीच पहुंचने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में मॉनसून आने से पहले ही कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान भी मौसम विभाग ने जारी किया है जो लोगों को हीटवेव से फिलहाल कुछ राहत जरूर दे सकता है.
ये भी पढ़ें :Paddy Farming: धान की खेती पर कानूनी शिकंजा, जल्दी रोपाई करना किसानों को पड़ सकता है भारी
उत्तर प्रदेश में फिलहाल हीटवेव का प्रकोप जारी है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश का कुशीनगर और प्रयागराज सबसे गर्म स्थान रहा जहां पर दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी हीटवेव के चलते इंसान ही नहीं बल्कि पशु भी परेशान हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल प्रदेश के लोगों को अधिक गर्मी से जल्दी निजात नहीं मिलने की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहेगा. 14 से 15 जून तक गर्मी का यह प्रकोप बना रहेगा. उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मौसम विभाग ने 10 जून से लेकर 13 जून तक हल्की बारिश और तेज आंधी की संभावना भी व्यक्त की गई है.
ये भी पढ़ें :Weather update: हीटवेव के बीच अच्छी खबर, उत्तर प्रदेश के इन हिस्सों में 10 जून से हो सकती है बारिश
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today