जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश के आसार, बर्फबारी से बढ़ सकती है ठंड

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश के आसार, बर्फबारी से बढ़ सकती है ठंड

मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के मुताबिक, 8 और 9 दिसंबर को तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. इन क्षेत्रों में दो-तीन दिन से मौसम खराब चल रहा है और छिटपुट बारिश देखी जा रही है. तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट पर मध्यम से लेकर भारी बारिश और एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश के आसार, बर्फबारी से बढ़ सकती है ठंडपहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार (ANI)

देश के कुछ दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इन राज्यों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के नाम हैं. इन राज्यों में चक्रवाती तूफान मंडौस के कारण भारी बारिश और आंधी आने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग पिछले कई दिनों से अपने मौसम पूर्वानुमान में इस बात की जानकारी दे रहा है. 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक की स्थिति थोड़ी चिंताजनक रहने वाली है. दरअसल, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने डिप्रेशन से चक्रवात की स्थिति पैदा हुई है जिसका नाम मंडौस दिया गया है. इन राज्यों में मंगलवार और बुधवार को बारिश देखी गई है, लेकिन आगे भारी बारिश हो सकती है. 

मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के मुताबिक, 8 और 9 दिसंबर को तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. इन क्षेत्रों में दो-तीन दिन से मौसम खराब चल रहा है और छिटपुट बारिश देखी जा रही है. तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट पर मध्यम से लेकर भारी बारिश और एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 9 दिसंबर को आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. 

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी

दक्षिण भारत से अलग अगर उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो वहां पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी हुई है जिससे बर्फबारी की संभावना है. मौमस अनुमान से पता चलता है कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे इलाकों में बना हुआ है जिसका असर भारत के उत्तरी क्षेत्रों में दिख रहा है. इससे 8 से 11 दिसंबर के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश (rainfall) और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी (snow fall) हो सकती है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

आइए अब देश के अन्य हिस्सों में मौसम का पूर्वानुमान जान लेते हैं. मौसम विभाग (weather update) के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को हल्का कोहरा होने की उम्‍मीद है. दिल्ली और एनसीआर में हवा की क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में चल रही है और एक्यूआई में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही. मुंबई में मौसम साफ रहेगा और चेन्नई में हल्के बादल छाए रहेंगे. चेन्नई में हल्‍की वर्षा होने का अनुमान है क्योंकि मंडौस चक्रवात का असर यहां देखा जा सकता है. कोलकाता में बादल छाए रहेंगे क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने डिप्रेशन और चक्रवाती (cyclone mandous) परिस्थिति का असर यहां के मौसम पर दिख रहा है. इन शहरों में न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है. 

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जम्‍मू कश्मीर के इलाके में, लिहाजा जम्मू में बादल छाए रहेंगे. हालांकि श्रीनगर और मुजफ्फराबाद में आसमान साफ रहने का अनुमान है और शाम को बादल छाए रहने की बात कही गई है. लेह में बारिश या बर्फबारी की संभावना है. उधर गिलगित में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इन क्षेत्रों में न्‍यूनतम तापमान शून्‍य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है. 

दक्षिण भारत में क्या रहेगी स्थिति

अब दक्षिण में चलें तो हैदराबाद में बादल छाए रहेंगे. बेंगलुरु और तिरुवअनंतपुरम में हल्के बादल छाए रहने और एक या दो बार बारिश होने का अनुमान है. यहां गुरुवार को न्‍यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाने का अनुमान है. पूर्वोत्तर का हाल लें तो गुवाहाटी, अगरतला, आईजोल, इंफाल और ईटानगर में गुरुवार सुबह धुंध देखी गई. पूर्वानुमान में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में बाद में मौसम साफ रहेगा. कोहिमा, ईटानगर, शिलांग और गंगटोक में आसमान साफ रहने की संभावना है और यहां तापमान 8 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.

 

POST A COMMENT