आज कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, IMD का अनुमान 1 फरवरी से बरसेंगे बादल

आज कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, IMD का अनुमान 1 फरवरी से बरसेंगे बादल

IMD ने दिल्ली के तापमान में अभी बहुत बड़े बदलाव की घोषणा नहीं की है. वहीं, दिल्ली-NCR में दोपहर के समय मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रही. इस दौरान अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Advertisement
आज कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, IMD का अनुमान 1 फरवरी से बरसेंगे बादलकोहरे और घने बादल का अलर्ट

उत्तर भारत में मौसम की चाल से लोग बड़े परेशान हैं. दिन में तेज धूप के चलते जहां गर्मी अनुभव होती है, वहीं देर रात और सुबह के समय अभी भी सर्दी का सितम जारी है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान के अनुसार दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि मौसम शुष्क बना रहेगा और फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश होने की संभावना है. साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तटीय ओडिशा में 31 जनवरी तक घना कोहरा छाने की आशंका है. तो दूसरी ओर तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

IMD ने दिल्ली के तापमान में अभी बहुत बड़े बदलाव की घोषणा नहीं की है. वहीं, दिल्ली-NCR में दोपहर के समय मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रही. इस दौरान अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही मौसम विभाग ने आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:- UP Weather: उत्तर प्रदेश में 1 फरवरी से होगी गरज-चमक के साथ बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

इन राज्यों में बारिश की संभावना

आज अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश की संभावना है. IMD का कहना है कि उत्तर पश्चिमी भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देंगे. इन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई इलाकों में बारिश का नया दौर शुरू होगा. वहीं, दक्षिण में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

इन राज्यों में कोहरे अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा कई राज्यों  में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है.  बिहार, बंगाल और ओडिशा में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आज घने से बहुत घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान

अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.

POST A COMMENT