देश के ज्यादातर राज्यों से मॉनसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 10 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. जिस वजह से दिल्ली-एनसीआर में ठंढ बढ़ने की संभावना है. तापमान की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है.
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के बाद मौसम बदल जाएगा. हिमाचल के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते राज्य में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के शेष क्षेत्रों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों से वापस लौट रहा है. मौसम विभाग ने यह भी पूर्वानुमान लगाया है कि अगले तीन दिनों के दौरान, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कुछ अलग-अलग इलाकों में गंभीर बारिश होने की संभावना है.
हालाँकि, पूर्वी भारत में, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके बाद गिरावट आएगी. आज रात से बुधवार (11 अक्टूबर) तक, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने आज और कल, साथ ही सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ-साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. इसके अलावा अगले पांच दिनों में मध्य या पश्चिम भारत में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today