राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली लेकिन इस दौरान कुछ लोगों की मौत भी हो गई. तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा और कई पेड़ भी उखड़ गए. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, उत्तर और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.
इसके अलावा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की आशंका है. ऐसे में आइए आईएमडी के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
आईएमडी के मुताबिक 28 और 29 मई को उत्तरी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा, 28 मई को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर बादलों की गरज और तेज हवा (50-60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. वहीं उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि, अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में बादलों की गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Makhana Farming: अब विदेशों में भी बिकेगा मिथिला का मखाना, GI टैग से मिली खास पहचान
अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत में और अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Ground Report: नासिक में प्याज का बंपर उत्पादन, बंपर निर्यात लेकिन किसान के हाथ सिर्फ मायूसी
हरियाणा, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्व राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर-पूर्वी राज्यों, तमिलनाडु और केरल के किसान पानी के ठहराव से बचने के लिए फसल के खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्था करें. बागवानी फसलों और सब्जियों को स्टेकिंग के लिए यांत्रिक सहायता प्रदान करें. वहीं राजस्थान के किसान बगीचों की सुरक्षा के लिए ओला जाल का प्रयोग करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today