Heat wave alert: दिल्ली में 45 डिग्री तक जा सकता है तापमानभारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD (आईएमडी) ने दिल्ली में लू चलने की चेतावनी जारी की है और कहा है कि तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव कहते हैं, "अगर उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो अगले चार दिनों तक ज़्यादातर उपखंडों-खासकर मैदानी इलाकों में लू की स्थिति रहने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में आज और कल तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है, जिससे अलग-अलग जगहों पर लू की स्थिति बनेगी.
अखिल श्रीवास्तव ने कहा, दिल्ली क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान में भीषण लू की स्थिति बन रही है और रात के तापमान में भी वृद्धि को देखते हुए-जिसे गर्म रात की स्थिति कहा जाता है-रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान में लू और गर्म रात दोनों की स्थिति बनी हुई है, इसलिए ऑरेंज अलर्ट लागू है. इसी तरह पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तापमान के कारण अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी मध्य प्रदेश में भी लू की स्थिति के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है."
ये भी पढ़ें: यूपी में भीषण गर्मी का कहर जारी, आगरा- झांसी में 45°C पहुंचा तापमान, जानें मौसम का हाल
मॉनसून की जहां तक बात है तो दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है, जिसके कारण 12 से 15 जून के दौरान कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश और 13 से 15 जून के दौरान कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने की संभावना है.
रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें आया नगर में सबसे अधिक 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जून में यह पहली बार था जब राजधानी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, जो भीषण गर्मी के एक और दौर की शुरुआत का संकेत है. दिल्ली के अन्य स्टेशनों ने भी उच्च तापमान की सूचना दी: पालम में 43.6 डिग्री सेल्सियस, रिज में 42.9 डिग्री सेल्सियस, लोदी रोड में 42.3 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इन ऊंचे तापमानों के बावजूद, शहर में आधिकारिक तौर पर लू की स्थिति नहीं देखी गई क्योंकि तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक था, जो मौसम विभाग द्वारा निर्धारित 45 डिग्री सेल्सियस के हीटवेव मानदंड से कम था.
ये भी पढ़ें: कहीं भीषण लू तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR में कब से होगी बरसात, IMD ने दिया ताजा अपडेट
इस बीच, राजस्थान के क्षेत्रों में भीषण लू की स्थिति बनी रही. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ यह भीषण लू की स्थिति में पहुंच गया. अन्य शहरों जैसे बीकानेर (46.0°C), बाड़मेर (45.9°C), चूरू (45.6°C), फलौदी (45.4°C), जैसलमेर (45.2°C) और कोटा (45.0°C) में भी 45°C से अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो इस क्षेत्र में तीव्र गर्मी की लहर का संकेत है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today