Weather News: फिर होगी भारी बारिश और बर्फबारी, 13 फरवरी तक मौसम विभाग का अलर्ट

Weather News: फिर होगी भारी बारिश और बर्फबारी, 13 फरवरी तक मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा है, 10 फरवरी तक अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की गतिविधि की संभावना है, जो 11-13 फरवरी के दौरान गरज और बिजली के साथ अधिक बारिश हो सकती है. इसके अलावा 11 और 12 फरवरी को छिटपुट भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
फिर होगी भारी बारिश और बर्फबारी, 13 फरवरी तक मौसम विभाग का अलर्टदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 10 से 13 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना है और 11 और 12 फरवरी, 2025 को भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन एक्टिव है जिसके प्रभाव में बारिश या बर्फबारी दर्ज की जा सकती है. 

मौसम विभाग ने कहा है, 10 फरवरी तक अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की गतिविधि की संभावना है, जो 11-13 फरवरी के दौरान गरज और बिजली के साथ अधिक बारिश हो सकती है. इसके अलावा 11 और 12 फरवरी को छिटपुट भारी बारिश हो सकती है.

कहां बारिश के आसार

10-14 फरवरी के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट हल्की बारिश या बर्फबारी की गतिविधि की संभावना है. 10-14 फरवरी के दौरान पूर्वोत्तर असम, 10-12 फरवरी के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट हल्की बारिश या बर्फबारी की गतिविधि की संभावना है.

अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके प्रभाव में 10-11 फरवरी, 2025 के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. 

तापमान बढ़ने की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 4 दिनों के दौरान देश के बाकी भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. अगले 4 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.

सुबह में छाएगा कोहरा

10 और 11 फरवरी को गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में, 10 फरवरी को दक्षिण ओडिशा में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. उधर राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. कई जगह तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर समेत 7 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक हफ्ते तक किसी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को नहीं मिलेगा जिससे तापमान में कमी होने की संभावना नहीं है. राजस्थान में बारिश के भी आसार नहीं हैं.

 

POST A COMMENT