दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है, लेकिन अब इस झुलसाने वाली गर्मी पर थोड़ा सा ब्रेक लगने वाला है. आज यानी 1 मई को दिल्ली का मौसम करवट बदलने वाला है, जिसके चलते अगले तीन दिन राजधानी में तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है. साथ ही बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है, जिसे देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाओं और बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकती हैं. आईए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन तेज हवाओं और बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ धूल भरी आंधी चलने के भी आसार हैं. साथ ही झुलसाने वाली गर्मी से भी अगले हफ्ते तक राहत मिलने की भी उम्मीद है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने बताया कि 1 मई को दिल्ली-एनसीआर, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और हरियाणा-पंजाब में बादलों की आवाजाही का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ बारिश और बिजली कड़कने की उम्मीद है. लिहाजा, तापमान सामान्य रहने और गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:- यूपी में अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
IMD के मुताबिक, 1 मई को पूर्वोत्तर भारत के ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम में गरज चमक के साथ आंधी और बारिश मौसम सुहावना कर सकती है, तो वहीं दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु और लक्ष्यद्वीप समेत कई हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है. ये मौसमी गतिविधियां प्री मानसून के असर से देखी जाएंगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से कुछ दिन के लिए मामूली राहत मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने 4 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में धूल भरी आंधी, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम में बदलाव से अधिकतम तापमान पर खासा असर देखा जाएगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस होगी. इतना ही नहीं तेज हवाओं के साथ वज्रपात की भी संभावना है, जिन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है उनमें वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मऊ, बलिया, अयोध्या, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज, आजमगढ़ और सोनभद्र समेत करीब 30 जिले शामिल हैं.
मई के महीने में देश भर के लोग तेज गर्मी के लिए तैयार रहें. कारण, भारतीय मौसम विभाग ने अप्रैल के बाद मई के तापमान में भी रिकॉर्ड उछाल की चेतावनी दी है. मौसम विभाग द्वारा जारी महीने के पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार लू सामान्य तौर पर 1 से 3 दिनों के बजाय 2 से 7 दिनों तक रह सकते हैं. इसके अलावा, इस दौरान दिन और रात दोनों के तापमान सामान्य से अधिक रह सकते हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में इस बार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. हालांकि, दक्षिणी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है. विशेष रूप से उत्तरी, पश्चिमी, और सेंट्रल भारत में तेज गर्मी का असर अधिक दिखाई देगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today