scorecardresearch
राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना दिल्ली एनसीआर में बारिश और सुहाने मौसम की वजह 

राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना दिल्ली एनसीआर में बारिश और सुहाने मौसम की वजह 

यह चक्रवाती सिस्टम न केवल दिल्ली एनसीआर में बल्कि पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी सक्रिय रूप से गरज के साथ बारिश कर रहा है. मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से दिन और रात के तापमान में काफी कमी आई है. इससे पिछले कुछ हफ्तों से इस क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटों तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी.

advertisement
अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी दिल्ली-NCR में बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी दिल्ली-NCR में बारिश

शनिवार सुबह से ही राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है. यहां के निवासियों ने लगातार बादल छाए रहने के साथ-साथ छिटपुट बारिश की बौछारों का अनुभव किया है. इससे हाल ही में हुई भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बताया जा रहा है कि इस मौसम संबंधी विसंगति का कारण पूर्वी राजस्थान पर स्थित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है.  मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक दिल्‍ली और आसपास का मौसम इसी तरह के रहने की संभावना है. शनिवार को हुई बारिश की वजह से दिल्‍ली का तापमान सुबह 25 डिग्री तक पहुंच गया था. 

लोगों को गर्मी और उमस से राहत 

यह चक्रवाती सिस्टम न केवल दिल्ली एनसीआर में बल्कि पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी सक्रिय रूप से गरज के साथ बारिश कर रहा है. मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से दिन और रात के तापमान में काफी कमी आई है. इससे पिछले कुछ हफ्तों से इस क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटों तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कमजोर होने या दूर चले जाने के बाद इसमें सुधार होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-UP Weather: लखनऊ-आगरा समेत 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी

एक्‍यूआई में भी हुआ सुधार 

इस दौरान, प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को रुक-रुक कर बारिश और शायद गरज के साथ बारिश के लिए तैयार रहना चाहिए. वातावरण में मौजूद नमी और तापमान में कमी की वजह से कम से कम अस्थायी तौर पर इस क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (एक्‍यूआई) में सुधार होने की उम्मीद है. इसके अलावा, कृषि गतिविधियों और तालाबों को इस अचानक बारिश से भी फायदा होगा. हालांकि, साथ में आने वाले तूफान स्थानीय बाढ़ जैसे जोखिम पैदा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- सही समय पर हुई बारिश ने बढ़ाईं कश्मीर में केसर के किसानों की उम्‍मीदें

कई राज्‍यों के लिए अलर्ट 

मौसम विभाग ने 7 सितंबर भी कई राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में शनिवार को बहुत ज्‍यादा बारिश की संभावना है लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्‍ट्र, कोंकण और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में आज बहुत भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली की बात करें तो यहां येलो अलर्ट जारी है. स्काईमेट के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है.