बुधवार शाम को हुई तेज बारिश ने दिल्ली को भिगो दिया. मौसम में आए बदलाव ने लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दी. वहीं, तेज बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. देर रात तक दिल्लीवासी भारी ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आए. देर रात तक बारिश जारी रही. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.
गुरुवार सुबह से ही मौसम सुहाना है. आसमान बादलों से घिरा हुआ है. कई जगहों पर काले बादल छाए हुए हैं. एनसीआर क्षेत्र में भी यही स्थिति है. कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार दोपहर तीन घंटे तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के अनुमान को देखते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने की बात कही है. उत्तर प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने आफत मचा दी है. बुधवार को लखनऊ समेत 50 जिलों में जमकर बारिश हुई. सबसे ज्यादा असर लखनऊ पर पड़ा. यहां बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. भारी बारिश से शहर जलमग्न हो गया. विधानसभा और नगर निगम में बारिश का पानी घुस गया. एटा में बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए. एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में भी भारी बारिश हुई. सड़कों पर जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया. निचले इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर गया.
ये भी पढ़ें: दरिया बनी दिल्ली में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे सभी स्कूल, नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत
गुरुवार सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर में मौसम काफी सुहाना बना हुआ है. लोगों को आज भू उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर तीन घंटे आंधी-तूफान की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भारी बारिश को देखते हुए गुरुवार को भी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी. भारी बारिश के कारण लुटियंस दिल्ली, कश्मीरी गेट और राजेंद्र नगर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए. ट्रैफिक पुलिस ने एनएस मार्ग से आईएसबीटी कश्मीरी गेट की तरफ आने वाले वाहनों को कोडिया ब्रिज, मोरी गेट बुलेवार्ड रोड से डायवर्ट किया. बुधवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले 10 विमानों को दूसरी जगह भेजा गया. उत्तराखंड के केदारनाथ में बादल फटने की भी खबर है. इसमें कई लोग फंसे बताए जा रहे हैं. बारिश के कारण कई इलाकों में 4 से 5 घंटे तक बिजली भी कटी रही.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today