Weather News: दिल्‍ली में वीकएंड से बढ़ेगी सर्दी, रात के तापमान में आएगी गिरावट 

Weather News: दिल्‍ली में वीकएंड से बढ़ेगी सर्दी, रात के तापमान में आएगी गिरावट 

मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्‍यादा 16.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवा की गति में कमी आने की संभावना है. अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में, मौसम विभाग ने कहा कि रात में धुंध छाई रहेगी और गुरुवार और शुक्रवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा.  

Advertisement
Weather News: दिल्‍ली में वीकएंड से बढ़ेगी सर्दी, रात के तापमान में आएगी गिरावट दिल्‍ली में जल्‍द होगी तापमान में गिरावट (फाइल फोटो)

मंगलवार से एक नए वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से अब राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के तापमान में गिरावट हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो न्‍यूनतम तापमान में अगले कुछ दिनों में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ मुख्य रूप से पहाड़ों को प्रभावित करेगा, जिससे ताजा बर्फबारी होगी. साथ ही साथ शुक्रवार से मैदानी इलाकों की ओर ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी. 

चलेंगी ठंडी हवाएं 

इस सीजन में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 26 अक्टूबर को 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह पहली बार था जब न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाएगा.  आंकड़े बताते हैं कि नवंबर के अंत तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चला जाता है. पिछले साल, नवंबर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 29 नवंबर को 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. साल 2023 में, 23 नवंबर को यह 9.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. साल 2022 में 29 नवंबर को यह 7.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, 'दिल्ली-एनसीआर में मुख्यतः बादल छाए रहने की संभावना है. इसका असर पहाड़ों पर पड़ेगा और ताजा बर्फबारी के बाद, गुरुवार रात से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे पारे में तेज गिरावट आएगी.' 

अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम 

मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्‍यादा 16.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवा की गति में कमी आने की संभावना है. अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में, मौसम विभाग ने कहा कि रात में धुंध छाई रहेगी और गुरुवार और शुक्रवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा.  पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 15 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 14 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 13 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. 

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी 

पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है. राज्‍य में मंगलवार को अधिकांश इलाकों में मौसम साफ बना रहा. जबकि शिमला, कुल्लू मनाली और लाहौल स्पीति में दोपहर बाद से आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे. मंगलवार को  रोहतांग दर्रा और लाहौल घाटी की ऊंचाई वाली चोटियों में ताजा हिमपात भी देखने को मिला. इसके बाद लाहौल घाटी में एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में आज भी मौसम खराब होने को लेकर कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. 

राजस्‍थान में गिरेगा पारा 

मौसम विभाग ने अगले हफ्ते राजस्थान के ज्‍यादातर हिस्सों में शुष्क मौसम की स्थिति की भविष्यवाणी की है क्योंकि उत्तरी हवाओं के प्रभाव के कारण 5 नवंबर से पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, अधिकारियों ने मंगलवार को कहा. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ एक सर्कुलेशन सिस्‍ट के तौर पर उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है, जबकि एक अन्य परिसंचरण तंत्र वर्तमान में हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है.  

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT