दिल्‍ली-NCR में शीतलहर जारी, कल से देश के कई राज्‍यों में बारिश, आंधी-तूफान के आसार, पढ़ें मौसम का अपडेट

दिल्‍ली-NCR में शीतलहर जारी, कल से देश के कई राज्‍यों में बारिश, आंधी-तूफान के आसार, पढ़ें मौसम का अपडेट

देशभर में कड़ाके की ठंड जारी है. वहीं, एक बार फिर शीतलहर का दायरा बढ़ने लगा है. अब चार राज्‍यों में शीतलहर चल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज कई राज्‍यों में घना कोहरे की स्‍थ‍िति बन रही है तो वहीं, दक्षिण में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं.

Advertisement
दिल्‍ली-NCR में शीतलहर जारी, कल से देश के कई राज्‍यों में बारिश, आंधी-तूफान के आसार, पढ़ें मौसम का अपडेट4 राज्‍यों में शीतलहर. (फाइल फोटो)

देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, एक बार फिर शीतलहर ने कई राज्‍यों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है. अब चार राज्‍यों में शीतलहर चल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक,  हि‍माचल प्रदेश में जमीनी पाले का असर दिख सकता है. ऐसे में यहां के किसानों को जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आज कई राज्‍यों में घना कोहरे की स्‍थ‍िति बन रही है तो वहीं, दक्षिण में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग ने जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख, दिल्‍ली, हर‍ियाणा, चंडीगढ़ पंजाब, में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, कल से देश के कई राज्‍यों में बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्‍यों में भारी बर्फबारी की संभावना है.

दिल्‍ली में बारिश से ठिठुरन बढ़ी

राजधानी द‍िल्‍ली और एनसीआर में बीती रात बारिश से सर्दी का असर बढ़ गया है. वहीं, कोहरे की स्थिति‍ बनने से विजिबिल‍िटी घट गई. यहां अच्‍छी बारिश के चलते प्रदूषण से थोड़ी राहत देखने को मिल रही है. आज यहां घना कोहरा छाए रहने की स्थित‍ि बन रही है. कृषि एक्‍सपर्ट्स इस बारिश से दिल्‍ली और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में गेहूं किसानों को फायदा होने की बात कह रहे हैं. हालांकि, ज्‍यादा बारिश से अन्‍य फसलों जैसे- आलू को नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें -   La Nina: बेहद कमजोर और कम दिनों के लिए आएगा ला-नीना, गर्मी से राहत के आसार कम

कल से तीन दिन बारिश के आसार

तापमान की बात करें तो बीते दिन दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा, जो आज 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, बीते दिन अध‍िकतम तामपान भी 21 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं आज यह 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली में कल यानी गुरुवार से आने वाले तीन दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की स्थित‍ि बन रही है. 

अध‍िकतम तापमान में होगी गिरावट

आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, नॉर्थ-ईस्‍ट के कुछ राज्‍यों में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी राज्‍यों में भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आगामी तीन दिनों तक कई ऊंचे स्‍थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना बन रही है. ऐसे में कई राज्‍यों में अध‍िकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट देखी जा सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे आज पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तर तमिलनाडु के तटों पर न जाएं.

POST A COMMENT