Aaj Ka Mausam: गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली-NCR की आबोहवा खराब! इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली-NCR की आबोहवा खराब! इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मॉनसून की वापसी के साथ ही उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है, जिसके कारण सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है. वहीं, दिवाली से पहले राजधानी दिल्ली की आबो हवा लगातार खराब होती जा रही है.

Advertisement
गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ दिल्ली-NCR की आबोहवा खराब! इन राज्यों में बारिश का अलर्टदिल्ली-NCR की आबोहवा खराब

उत्तर भारत में जहां अब मॉनसून की समाप्ति हो गई है, वहीं दक्षिण भारत में एक बार फिर बारिश का दौर देखा जा रहा है.  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 16 से 20 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, केरल तट और कर्नाटक तट के आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. मॉनसून की वापसी के साथ ही उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है, जिसके कारण सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है. वहीं, दिवाली से पहले राजधानी दिल्ली की आबो हवा लगातार खराब होती जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के देशभर के मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR की आबोहवा खराब

दिल्ली-NCR में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही वायु प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, नोएडा इस समय देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 282 तक पहुंच गया है.  इसके साथ ही गाजियाबाद 260 एक्यूआई के साथ दूसरे, गुरुग्राम तीसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है, जहां एक्यूआई 208 रिकॉर्ड किया गया है.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में आने वाले 3–4 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा, वहीं, आज आसमान साफ रहेगा. ऐसे में आज  अधिकतम तापमान 32–34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18–20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही पश्चिमी यूपी में दिन के समय हल्की गर्मी, जबकि पूर्वी यूपी में रातें हल्की ठंड महसूस होंगी. कहीं-कहीं सुबह के समय हल्की धुंध या कुहासा रह सकता है. 16 अक्टूबर के बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड का एहसास बढ़ेगा.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले सात दिनों तक केरल और तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं और अगले 24 घंटों में मॉनसून देश के कई हिस्सों से लौट सकता है. विभाग ने यह भी कहा है कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत, दक्षिण और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने के साथ उत्तर-पूर्वी मॉनसून की वर्षा गतिविधि शुरू होने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में गिरेगा तापमान

IMD के अनुसार, हिमाचल में अगले 4 दिनों तक आसमान साफ रहेगा. राज्य में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और मनाली जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रातें ठंडी और सुबह बर्फीली हवाएं चल सकती हैं.  साथ ही उत्तराखंड में देहरादून, नैनीताल, मसूरी, पिथौरागढ़ समेत ज्यादातर इलाकों में साफ और ठंडा मौसम रहेगा.  उच्च पर्वतीय इलाकों (चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर) में न्यूनतम तापमान 7–9 डिग्री तक गिरने की संभावना है. राज्य में बारिश की संभावना बहुत कम, लेकिन पहाड़ी सड़कों पर सुबह के समय फॉग से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 

POST A COMMENT