देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिसके बाद शुक्रवार को वहां पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी नजर आई. वहीं मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा गुजरात और तेलंगाना समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड और पश्चिम राजस्थान में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है. जबकि, गर्मी और उमस झेल रहे उत्तर प्रदेश के लिए भी अच्छी खबर है. दरअसल, यहां 24 और 25 जुलाई को यहां भारी बारिश की संभावना है.
इसके आलावा आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ इलाकों, गुजरात के कुछ इलाकों, ओडिशा के कुछ इलाकों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- UP में आज लगाए जाएंगे 30 करोड़ पौधे, CM योगी बिजनौर और मुजफ्फरनगर से करेंगे शुरुआत
वहीं, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कुछ इलाकों, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली में गर्मी और उमस बनी रहेगी. इस कारण लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी. शनिवार को अधिकतम तामपान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की गति 14 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम से शनिवार दोपहर तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं टिहरी, पौड़ी देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश कह बनकर टूटने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में अगले तीन दिनों तक भारी से भारी बारिश हो सकती है. इसके मद्देनजर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- केंद्र ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, बकाया स्टेट प्रीमियम के बावजूद 258 करोड़ का मुआवजा जारी
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में तीन दिनों तक भारी से भी ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. इसके चलते वहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें देवभूमि द्वारका, नवसारी, वलसाड, डांग, भावनगर, सौराष्ट्र और तापी शामिल हैं.
महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. देश की आर्थित राजधानी मुंबई में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today