प्रकृति व परमात्मा की असीम कृपा वाले उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाए रखने के लिए योगी सरकार 35 करोड़ पौधे लगाएगी. इसमें से 30 करोड़ पौधे शनिवार व शेष 5 करोड़ पौधे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लगेंगे. योगी सरकार ने प्रदेश के हरित क्षेत्र को 9 से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाने का भी लक्ष्य रखा है. इसके लिए जनसहयोग भी जरूरी है. योगी सरकार के मंत्री भी आज विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर व मुजफ्फरनगर में पौधरोपण करेंगे. राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल संस्कृति विश्वविद्यालय, छाता, मथुरा में पौध लगाएंगी. सीएम योगी आज सुबह 11 बजे विदुर कुटी आश्रम बिजनौर व 12.30 बजे शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर में पौधरोपण करेंगे. साथ ही योगी सरकार के मंत्री भी विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे.
सरकार सभी के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त करेगी. 35 करोड़ पौधे के लिए वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन की ओर से 14 करोड़, ग्राम्य विकास विभाग को 12.59 करोड़.
कृषि को 2.50 करोड़, उद्यान विभाग 1.55 करोड़, पंचायती राज को 1.28 करोड़, राजस्व को 1.06 करोड़, नगर विकास को 35 लाख, उच्च शिक्षा को 18 लाख, रेशम को 14 लाख, लोक निर्माण, रेलवे व जलशक्ति को 13-13 लाख.
यह भी पढ़ें- केंद्र ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, बकाया स्टेट प्रीमियम के बावजूद 258 करोड़ का मुआवजा जारी
बेसिक शिक्षा को 12 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 11 लाख, उद्योग को 9 लाख, औद्योगिक विकास व माध्यमिक शिक्षा विभाग को 8-8 लाख, गृह-पशुपालन को 7-7 लाख, ऊर्जा व सहकारिता को 6-6 लाख, आवास विकास, रक्षा व प्राविधिक शिक्षा को 5-5 लाख, श्रम व परिवहन विभाग को 3-3 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है.
अभियान के तहत सभी 18 मंडलों में भी पौधे लगाए जाएंगे. सबका लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. सबसे अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य लखनऊ मंडल को दिया गया है.
लखनऊ मंडल में चार करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. कानपुर मंडल में 3.13 करोड़, चित्रकूट में 2.76 करोड़, झांसी में 2.58 करोड़, मिर्जापुर में 2.27 करोड़, अयोध्या में 2.20 करोड़, देवीपाटन में 1.95 करोड़, प्रयागराज में 1.89 करोड़.
यह भी पढ़ें- Success Story: शादी में मिली 'भैंस' और बदल गई महिला की जिंदगी, संघर्ष से सफलता तक की ये कहानी है कमाल
बरेली में 1.87 करोड़, वाराणसी में 1.78 करोड़, मुरादाबाद में 1.76 करोड़, आगरा में 1.74 करोड़, गोरखपुर में 1.43 करोड़, आजमगढ़ में 1.34 करोड़, अलीगढ़ में 1.20 करोड़, मेरठ मंडल में 1.14 करोड़, बस्ती में 1.08 करोड़ व सहारनपुर मंडल में 88 लाख पौधे लगेंगे। पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी. वहीं मंडलों में वन विभाग की तरफ से 12.60 करोड़ व अन्य विभाग मिलकर लगभग 22.40 करोड़ पौधे लगाएंगे.
योगी सरकार ने अफसरों को निर्देश दिया है कि पौधरोपण हर जगह हो, जिससे पूरे प्रदेश में हरियाली लहलहाए. वन भूमि, ग्राम पंचायत व सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेसवे व नहरों के आसपास, विकास प्राधिकरण औद्योगिक परिसर भूमि, रक्षा-रेलवे की भूमि, चिकित्सा संस्थान-शिक्षण संस्थान की भूमि, अन्य राजकीय भूमि, कृषकों का सहयोग लेते हुए उनकी भूमि, नागरिकों की ओर से निजी परिसर में पौधरोपण कर यूपी को हरा-भरा किया जाए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today