IMD: फिर करवट लेगा मौसम, इन 6 राज्यों में हो सकती है बारिश, दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट

IMD: फिर करवट लेगा मौसम, इन 6 राज्यों में हो सकती है बारिश, दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट

Weather Alert: 15-19 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज/बिजली के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 17 से 19 अप्रैल तक पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताहिक पश्चिम भारत (कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा) में इस सप्ताह गरज/बिजली गिरने के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
IMD: फिर करवट लेगा मौसम, इन 6 राज्यों में हो सकती है बारिश, दिल्ली में हीटवेव का अलर्टगर्मी के बीच एक बार फिर कई राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी भारत (जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद) में गरज/बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम और छिटपुट से अधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है. जबकि 15-19 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज/बिजली के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 17 से 19 अप्रैल तक पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताहिक पश्चिम भारत (कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा) में इस सप्ताह गरज/बिजली गिरने के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आज ओलावृष्टि की भी संभावनाएं जताई गई है.

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी 

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पूर्वोत्तर राज्यों में गरज के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान के कारण, सप्ताह के कई दिनों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीप और मध्य भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ छिटपुट वर्षा होने की भी संभावना जताई गई है. कुल मिलाकर, उत्तर-पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत में वर्षा की गतिविधि सामान्य से अधिक रहेगी. वहीं पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी भारत में सामान्य से कम रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: Amul vs Nandini: कनार्टक में अमूल की एंट्री पर हंगामा... नंदि‍नी का भी गुजरात समेत कई राज्यों में 'साम्राज्य'

अगले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दृष्टिकोण के कारण 15 अप्रैल की रात से पश्चिमी हिमालय पर बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो सकती हैं. गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ स्थानों पर हिट वेव की स्थिति संभव है.

नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम!

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 14 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान पूरी तरह साफ रहने के आसार हैं. बता दें, आने वाले दिनों में नई दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. अगले हफ्ते से नई दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिससे गर्मी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

हरियाणा के किसानों के लिए जरूरी सलाह 

मौसम को देखते हुए गेहूं की खेती कर रहे किसानों को जरूरी सलाह दी गई है. आगामी दिनों में शुष्क मौसम की स्थिति की संभावना के कारण, किसानों को सलाह दी जाती है कि परिपक्व गेहूं की फसल की कटाई करें और उसके पकने पर कटाई में देरी न करें. इससे खराब मौसम से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. हवाओं से होने वाले नुकसान से बचने के लिए कटी हुई फसल को ठीक से बांध लें. ताकि बाद में आगजनी की घटना से बचा जा सके. कटाई करते समय फसल को एक जगह न रखें और रेलवे लाइन, सड़क और बिजली लाइन से दूर रखें. भण्डारण से पहले अनाज को अच्छी तरह से सुखा लें. 

POST A COMMENT