Aaj Ka Mausam: इस राज्य में बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी, पहाड़ों में बर्फबारी; जानें देशभर के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: इस राज्य में बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी, पहाड़ों में बर्फबारी; जानें देशभर के मौसम का हाल

IMD के अनुसार, 14 और 15 तारीख को तेलंगाना और अंदरूनी कर्नाटक में कुछ जगहों पर शीतलहर चलने की बहुत ज़्यादा संभावना है; 14 तारीख को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी शीतलहर चल सकती है, साथ ही 14 दिसंबर को उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में गंभीर शीतलहर चलने की संभावना है.

Advertisement
इस राज्य में बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी, पहाड़ों में बर्फबारी; जानें देशभर के मौसम का हालदेश में बढ़ने लगी ठंड (फाइल फोटो)

देश के अलग–अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए शीतलहर, घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. दक्षिण और मध्य भारत के कुछ राज्यों में जहां ठंड बढ़ेगी, वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. 14 से 16 तारीख के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत ज़्यादा संभावना है, और 14 और 15 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा रहेगा.

शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में 14 और 15 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 14 दिसंबर को ठंड का असर बढ़ेगा. उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 14 दिसंबर को भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.

IMD ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि सुबह के समय कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 से 16 दिसंबर के बीच घना कोहरा रहेगा, जबकि 14 और 15 दिसंबर को बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 18 दिसंबर तक कोहरा छाया रह सकता है.

वहीं, असम और मेघालय तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 से 16 दिसंबर तक कोहरे का असर रहेगा. हिमाचल प्रदेश में 14 दिसंबर को कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 15 और 16 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा रहने की चेतावनी दी गई है.

बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में निचले क्षोभमंडल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके अलावा एक नया पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में 52°E देशांतर के आसपास मौजूद है. पूर्वोत्तर भारत के ऊपर सब-ट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम सक्रिय है, जिसकी रफ्तार 95 नॉट तक पहुंच रही है.

यहां होगी बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 13 से 18 दिसंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 13 और 14 दिसंबर को हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश में 15 से 17 दिसंबर तक बारिश की संभावना है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 13 से 15 दिसंबर के दौरान गरज-चमक के साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

न्यूनतम तापमान का हाल

मौसम विभाग के हालिया अपडेट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-

POST A COMMENT