राजस्थान में ठंड का कहर जारी है. न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा है. शुक्रवार को टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा (राजस्थान) का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि देश के ठंडे इलाके शिमला का 2.2 और धर्मशाला का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं भीलवाड़ा में पिछले 3 दिनों से सुबह 4 से 5 घंटे तक कोहरे की चपेट में रह रहा है. लगातार तीन दिन से भीलवाड़ा में शिमला और धर्मशाला से ज्यादा ठंड रहने से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. जिला प्रशासन ने 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है.
राजस्थान में सर्दी के सितम का हाल ये है कि पत्तियों पर पाला जम गया है. कई क्षेत्रों में गुरुवार रात्रि को सर्दी ने ऐसे तेवर दिखाए कि शुक्रवार सुबह पारा जमाव बिंदु के पास पहुंचने से करजालिया गांव में खेत पर खड़ी मेथी सहित अन्य फसलों पर बर्फ की परत जम गई.
भीलवाड़ा जिले में पिछले 3 दिन से लगातार जारी शीतलहर जारी है. वहीं भीलवाड़ा का तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इस तेज सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.
राजस्थान में सर्दी के इस सितम को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार जब न्यूनतम तापमान सामान्य तापमान से 10 डिग्री सेल्सियस कम हो या अधिकतम तापमान में सामान्य तापमान के मुकाबले 4 . 5 डिग्री सेल्सियस पारा नीचे हो तो उसे कोल्ड डे कहा जाता है. कोल्ड डे में शीतदंश(cold bite)का खतरा बढ़ जाता है. यह खतरा शरीर के उन हिस्सों में ज्यादा हो जाता है जिन्हें ढका नहीं जा सकता है.
सभी इनपुट ; प्रमोदी तिवारी भीलवाड़ा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today