मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. राजस्थान के शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी के बाद फिर से मौसम पलट गया है. कुछ दिनों पहले कोहरे और शीतलहर से लोग परेशान रहे. बाद में धूप तेज हुई तो शीतलहर से राहत मिली. लेकिन हाल में हुई बारिश ने फिर से ठंड बढ़ा दी है.
राजस्थान के शेखावाटी में दिन भर कोहरा छाया रहने के कारण नमी बढ़ गई है. इससे मावठ (सर्दी में होने वाली बारिश) के आसार बढ़ने लगे हैं. सीकर जिला सहित शेखावाटी के आसपास के इलाकों में दो दिनों तक बरसात हुई. इससे सर्दी में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिन के तापमान में गिरावट और रात के पारे में बढ़ोतरी हुई है.
फतेहपुर कृषि मौसम केंद्र के अनुसार न्यूनतम मापमान 6.8 डिग्री जबकि मंगलवार को न्यून्तम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकांश हिस्सों में सोमवार और मंगलवार रात हुई मावठ से रबी की फसल को बहुत फायदा है. इससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
मौसम विभाग ने कई जिलों में मावठ का अलर्ट जारी किया है. मावठ के बाद नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग जयपुर की मानें तो मौसम शुष्क रहेगा, इस दौरान दिन रात के तापमान मे बढ़ोतरी होगी. मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से खत्म होगा.
मावठ से रबी की कम पानी की जरूरत वाली सरसों, जौ जैसी फसलों में अब सिंचाई की जरूरत नहीं रहेगी. इससे किसानों के डीजल और बिजली पर होने वाले खर्च बचेंगे. हालांकि अधिक बारिश होने पर फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. यहां तक कि गेहूं के खेत में पानी लग जाए, तो उसे भी नुकसान होगा. अभी गेहूं की फसल अच्छी चल रही है.
इस सीजन में किसानों को फसलों में पानी देने की जरूरत होती है. ऐसे में दो बार बारिश होने से सिंचाई कम करनी पड़ेगी और पैदावार अच्छी होगी. मंगलवार सुबह राजस्थान के अधिकांश भागों में घना कोहरा छाया रहा. जयपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. वाहन चालकों से सावधनी बरतने की अपील की गई.(इनपुट/राकेश गुर्जर)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today