मुंबई में एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां सोमवार से भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को भी पुणे और महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पुणे के जिला कलेक्टर डॉ सहास दिवासे ने मंगलवार को को कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि इस दौरान स्कूल के स्टाफ ऑफिस समय के दौरान अपने स्कूल में मौजूद रहेंगे.
जिला कलेक्टर की तरफ से जारी निर्देश में बारिश के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. पर्यटकों से कहा गया है कि वे इस दौरान झरने के आस-पास नहीं जाएं और जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. इस बीच आईएमडी द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने 9 जुलाई को मुंबई के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. बीएमसी के अधिकारिक बयान के अनुसार, भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मंगलवार को मुंबई के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में बारिश बढ़ेगी तो उत्तराखंड में घटने के आसार, 10 जुलाई तक सावधान रहने की हिदायत
PTI की खबर के अनुसार, मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है. इसके साथ ही विमान सेवाएं बाधित हुईं. बारिश के कारण शहर में सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है. यहां शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं सोमवार से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है. लोगों को इसी सड़क से गुजरना पड़ रहा है. इसके कारण यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ा है. मुंबई के कुछ इलाकों में सुबह सात बजे तक मात्र छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए. पूरे दिन शहर में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः Moong Farming: खरीफ मूंग दाल की बुवाई के वक्त इन बातों का ध्यान रखें किसान, मिलेगी बंपर उपज
मुंबई के अलावा रायगढ़ जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. रायगढ़ जिला कलेक्टर ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि जिले में भारी बारिश की चेतावनी और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. आईएमडी ने 12 जुलाई तक मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार पालघर, ठाणे, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, कोल्हापुर, सांगली, अमरवाती, भंडारा और यवतमाल समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today