scorecardresearch
advertisement
World Environment Day: पद्मश्री लक्ष्मण सिंह लापोड़िया से जानें कैसे बचाएं तालाब, देखें Video

World Environment Day: पद्मश्री लक्ष्मण सिंह लापोड़िया से जानें कैसे बचाएं तालाब, देखें Video

 

Laxman Singh Lapodia को Indian government ने इस साल जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण (water conservation and environmental protection) के लिए पद्मश्री ( Padma Shri) से नवाजा है. आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर किसान तक ने उनसे बात की. इस बातचीत में उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में विस्तार से बताया . साथ ही राजस्थान (Rajasthan) जैसे शुष्क प्रदेश में पारंपरिक और सहज ज्ञान के साथ जल का संरक्षण कैसे किया जा सकता है, इसके बारे में भी बताया. लक्ष्मण सिंह ने 1977 से अब तक जयपुर (Jaipur) के दूदू और आसपास के क्षेत्र में 250 से अधिक तालाब बनाए हैं. खत्म हो चुके तालाबों को जिंदा किया है. देखिए किसान तक की उनसे विशेष बातचीत.