बिहार के युवा ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती... अब दूसरे किसानों को भी पहुंचा रहा फायदा

बिहार के युवा ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती... अब दूसरे किसानों को भी पहुंचा रहा फायदा

पटना जिले के प्रगतिशील किसान अभिजीत सिंह खेती की बदौलत साल के  9 लाख से अधिक की कमाई कर रहे हैं. समूह की माध्यम से खाद बीज के दुकान से अन्य किसानों को भी आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं.

Advertisement
बिहार के युवा ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती... अब दूसरे किसानों को भी पहुंचा रहा फायदाधीरेंद्र सिंह समूह की मदद से खाद बीज दुकान से कर रहे मोटी कमाई. फोटो-किसान तक

आज से करीब दो दशक पहले राज्य के युवा खेती में बेहतर भविष्य नहीं देख रहे थे, लेकिन समय के बदलते करवटों के साथ सूबे के युवा नौकरी छोड़ खेती से जुड़ रहे हैं. नई तकनीक और सरकारी मदद से खुद के साथ अन्य लोगों को खेती से मोटी कमाई करवा रहे हैं. पटना जिले के बिहटा प्रखंड के विष्णुपुरा गांव के अभिजीत सिंह खेती के साथ समूह में दुकान खोल मोटी कमाई कर रहे हैं. वह कहते हैं कि पूरी जिंदगी पैसा कमाने के बाद भी जीने के लिए अनाज की जरूरत है. तो क्यों न उस अनाज को ही लगाया जाए और इसी से कमाई की जाए. 

अभिजीत समय की मांग के अनुसार खेती करते हैं. कभी औषधीय पौधों से खेती शुरू करने वाला किसान आज बागवानी, धान ,गेहूं, बांस, ईख सहित अन्य फसलों की खेती से मोटी कमाई कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को कृषि से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर खेती के लिए जागरूक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जलवायु परिवर्तन से कैसे निपटें किसान, एक्सपर्ट से जानें किन फसलों की खेती रहेगी फायदेमंद

समूह की मदद से खाद बीज दुकान से कर रहे मोटी कमाई

किसान तक से बातचीत करते हुए अभिजीत सिंह कहते हैं कि 2015 के बाद औषधीय पौधों की खेती छोड़ दिया. उसके बाद खयाल आया की, कोई ऐसी व्यवस्था समूह में की जाए, जिससे महीने का कुछ राशि मिलती रहे. इसी सोच के साथ किसान समूह की मदद से खाद बीज की दुकान खोली. आगे वह कहते है कि उनके समूह में 11 लोग जुड़े हुए हैं, जिन्हें सालाना एक लाख रुपये दुकान से दिया जाता है. साथ ही शुद्ध कमाई का 2 प्रतिशत हिस्सा अलग से समूह के खाते में रख दिया जाता है. इसके अलावा अन्य लोग भी अस्थाई रूप से  समूह से जुड़कर कार्य कर रहे हैं.

नौकरी छोड़ खेती से कर रहा सालाना दस लाख. फोटो- किसान तक
नौकरी छोड़ खेती से कर रहा सालाना दस लाख. फोटो- किसान तक

नौकरी छोड़कर शुरू की खेती

अभिजीत सिंह 2011 तक भाखड़ा नांगल डैम में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. वह कहते हैं कि 13 साल पहले उनकी सैलरी बीस हजार रुपये के आसपास थीी, लेकिन बचपन से ही खेती को नजदीक से देखने की वजह से इससे नाता नहीं टूट पाया और आखिरकार 2011 में नौकरी छोड़ गांव चले आए. यहां आने के बाद कई किसानों की मदद से 16 एकड़ में मेंथा की खेती शुरू की, उसके बाद धीरे-धीरे बागवानी सहित अन्य फसलों की खेती की तरफ रुख किया. आज आम, बांस, केला की खेती से सालाना ढाई लाख से अधिक की कमाई हो जाती है. इसके साथ ही सभी सीजन की खेती करता हूं. 

ये भी पढ़ें- किसानों का मुनाफा बढ़ाने और नई पीढ़ी को खेती की ओर लाने की कोश‍िश में जुटी सरकार 

आज खेती के बदौलत जिले में मिल रहा सम्मान 

नौकरी छोड़ने अफसोस होने के सवाल को नकारते हुए सिंह कहते हैं कि अगर वह आज नौकरी कर रहे होते हो उनकी सैलरी पचास हजार रुपये से अध‍िक नहीं होती, लेकिन खेती में आने के बाद उन्हें पैसों के साथ अलग पहचान मिली है. वहीं विभिन्न संस्थानों से कृषि से जुड़ा प्रशिक्षण लेकर अन्य लोगों को भी आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं.

POST A COMMENT