
Mango Park in Lucknow: योगी सरकार नवाबों के शहर लखनऊ में मैंगो पार्क का निर्माण कराएगी. लखनऊ नगर निगम रायबरेली रोड पर किसान पथ के समीप कल्ली पश्चिम में 15 एकड़ में लगभग 18 करोड़ की लागत से इस पार्क के निर्माण में जुट गया है. यहां आम की 108 प्रजातियों के 2068 पौधों का रोपण किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पौधरोपण भी करेंगे. मिशन अमृत 2.0 के तहत आम्रपाली, अंबिका, दशहरी, चौसा जैसी 108 किस्मों को बड़े ही आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने की योजना है. इतनी प्रजातियों को एक साथ देखना काफी दुरुह होता है, लेकिन योगी सरकार यह अवसर उपलब्ध कराएगी.
लखनऊ के नगर आयुक्त डॉ इंद्रजीत सिंह ने इंडिया टुडे के किसान तक से खास बातचीत में बताया कि पार्क में 400 स्कवॉयर मीटर में मैंगो म्यूजियम भी बनाने की योजना है. आम देखने और खाने के साथ-साथ यह जगह आम के बारे में जानने के लिए भी उपयुक्त होगी. यहां पूरे देश में पैदा होने वाले आम की 775 प्रजातियों के बारे में डिजिटल माध्यम से विवरण प्रस्तुत किया जाएगा. म्यूज़ियम के अलावा 'मैंगो हाट' का भी निर्माण किया जाएगा.
यहां आम के उत्पाद का प्रदर्शन कर फल की बिक्री को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए यूपी सरकार के उद्यान विभाग और केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा की भी मदद ली जाएगी. आवश्यकता के अनुरूप यहां 'मैंगो क्योस्क' भी लगाए जाएंगे. यहां आम और इससे बने उत्पादों का भी लुत्फ भी उठाया जा सकेगा.
नगर आयुक्त ने आगे बताया कि यह मैंगो पार्क भी बेहद खास होगा. इस पार्क के अंदर के रास्तों का नाम भी आम की प्रजातियों पर रखा जाएगा. पार्क को रोशन करने वाली लाइटें भी आम के आकार की ही होंगी. प्रवेश द्वार पर पत्थर से बना भव्य आम आगंतुकों का स्वागत करेगा. पार्क में चार मैंगो म्यूरल एवं एक ट्री म्यूरल बनाने की भी योजना है.
डॉ इंद्रजीत सिंह के मुताबिक, 1930 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में तालाब बनाया जाएगा. इसमें वॉटर लिली और कमल जैसे पौधे लगाए जाएंगे, जो मैंगो पार्क की शोभा में चार चांद लगाएंगे. आम के साथ साथ 18,828 अन्य पौधे लगाए जाएंगे. इसे बायोडाइवर्सिटी पार्क का भी रूप दिया जाएगा.
पार्क की बाउंड्रीवॉल के चारों तरफ बरगद, अमलतास, गुलमोहर और पीपल जैसे छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे. पार्क में मियावाकी पद्धति के तहत आम, अमरूद, आंवला, जामुन, मौलश्री, शीशम, अशोक, गुड़हल, किन्नो, पीपल, गूलर, करंज, बहेड़ा, नींबू और करौंदा आदि 20 प्रजातियों के 1260 पौधे भी लगाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि सीएम योगी की मंशा के अनुरूप इस पार्क के प्रति बच्चे भी आकर्षित हों, इसके भी पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां बच्चों के खेलने के लिए 17 झूले लगाने की योजना है. बैठने के लिए बेंच की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी.
मैंगो पार्क बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को आम के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इसके आयुर्वेदिक महत्व को भी समझाना है. 15 अगस्त, 2024 को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से पार्क में भव्य पौधारोपण कराए जाने की योजना है. आम और प्रकृति के सौंदर्य का समागम मैंगो पार्क 2025 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. यह प्रदेशवासियों के साथ ही देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today