
UP News: उत्तर प्रदेश के किसानों को हाई क्वालिटी बीज की उपलब्धता प्रदेश में ही बीजों का उत्पादन कराकर प्रदेश के आवश्यकता के अनुसार सुनिश्चित कराने के लिए 'सीड पार्क' की स्थापना की जाएगी. इस सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को कृषि भवन लखनऊ में अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में किया गया. अपर मुख्य सचिव कृषि ने बताया कि उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करते हुए किसानों की आय बढ़ाना है. इसके लिए बीज एक क्रिटिकल एलिमेंट है, बीज के उच्च उत्पादकता के साथ ही गुणवक्ता का भी ध्यान रखना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि बीज क्लाइमेट चेंज के अनुकूल वातावरण में भी उच्च उत्पादकता दे सके तथा घरेलू एवं एक्सपोर्ट दोनों स्थितियों के लिए भी परफेक्ट हो, किसानों के मांग के अनुसार उनके क्षेत्र के लिए प्रजाति को उपल्ब्ध कराई जाए. प्रदेश के आवश्यकता के अनुसार बीजों का उत्पादन प्रदेश में ही कराया जाए, जिस एग्रोक्लिमेटिक जोन में जिस प्रजाति के बीज की आवश्यकता हो उसको वहीं पर उत्पादित कराकर किसानों को उपल्ब्ध कराया जाए. बाहर के प्रदेश पर बीजों के लिए निर्भरता न रहें, प्रदेश अपने किसानों के लिए बीज की आवश्यकता की पूर्ति में आत्मनिर्भर हो सके इसके लिए सभी बीज उत्पादक कंपनियों का आवाहन किया कि प्रदेश सीड पार्क की स्थापना की नीति बनाया जाए.
एसीएस कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने आगे कहा कि सभी बीज उत्पादक कंपनियां एवं कॉरपोरेट सभी लोग अपने सुझाव भी दे, राज्य सरकार एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर के साथ खेती योग्य जमीन से लेकर सीड पार्क स्थापना के लिए सभी आवश्यक में उनको मदद करने को तैयार है. एफपीओ को भी बीज उत्पादन में जोड़ा जाए.
प्रदेश सरकार की तरफ से तैयार किए गए सीड पार्क का एक कॉन्सेप्ट नोट/ ड्राफ्ट का प्रस्तुतिकरण भी कार्यशाला मे किया गया. इस अवसर पर कृषि निदेशक डॉ जितेन्द्र कुमार तोमर ने बताया कि प्रदेश में कुल लगभग खरीफ एवं रबी मिलाकर 60 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता होती है, वर्तमान मे 40 लाख क्विंटल के आस पास उत्पादन प्रदेश में हो रहा है.
उन्होंने बताया कि लगभग 20 लाख का अंतर है इस हेतु अन्य राज्यों से बीज पर निर्भरता रहती है. इसलिए सीड पार्क की अवधारणा के साथ कृषि विभाग किसानो को बीज अपने प्रदेश में ही उत्पादित कराकर उपलब्ध कराने के लिए आगे बढ़ रहा है. कार्यशाला मे प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम डा पंकज त्रिपाठी, निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य बीज संस्था सुरेंद्र बहादुर सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक ब्यूरो डॉ आशुतोष कुमार मिश्र सहित अन्य सभी अधिकारियों एवं एफपीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित प्रगतिशील किसान शामिल हुए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today