उत्तर प्रदेश में योगी सरकार धान की तरह ही ज्वार की खरीद भी तेजी से करा रही है. योगी सरकार श्री अन्न किसानों के साथ भी संबल बनकर खड़ी है. यूपी में 31 दिसंबर 2024 तक ज्वार की खरीद लक्ष्य 104.32 प्रतिशत से अधिक खरीद की गई है. 10704 किसानों से इस वर्ष 46942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई है, जबकि पिछले वर्ष 13340.30 मीट्रिक टन खरीद हुई थी. सरकार के प्रयासों से इस वर्ष बेतहाशा वृद्धि हुई. राज्य सरकार ने ज्वार किसानों को 140.76 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान भी कर दिया है.
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 31 दिसंबर तक ज्वार की खरीद हुई. इस वर्ष 46942.15 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 13340.30 मीट्रिक टन था. इस वर्ष ज्वार खरीद का लक्ष्य 45 हजार मीट्रिक टन निर्धारित था, लेकिन योगी सरकार की किसान समर्थन नीतियों के कारण ज्वार खरीद बढ़ गई.
ज्वार को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया था. ज्वार मालदांडी का 3421 रुपये, ज्वार (हाईब्रिड) का 3371 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया. ज्वार खरीद पहली अक्टूबर से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर तक हुई. यह खरीद बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर व जालौन में की गई.
पिछले वर्ष (2023-24) तक इस अवधि में 22 जनपदों में 5,904.55 मीट्रिक टन ज्वार की खरीद हुई थी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 11,844.7 मीट्रिक टन से अधिक की खरीद की जा चुकी है.योगी सरकार की देखरेख में बाजरा खरीद भी तेजी से चल रही है. अब तक 248 क्रय केंद्रों से खरीद की जा चुकी है. प्रदेश के 8,031 किसानों से 42,732.65 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हुई है. इस एवज में बाजरा किसानों को 103 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक का भुगतान भी कर दिया गया है.
बाजरा खरीद भी निरंतर जारी है. श्रीअन्न को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया है. ज्वार मालदांडी का 3,421 रुपये, ज्वार (हाइब्रिड) का 3,371 रुपये, बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,625 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. बदायूं, बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर-देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर, जालौन, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, फतेहपुर में बाजरा की खरीद हो रही है. वहीं, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मिर्जापुर व जालौन में ज्वार की खरीद हो रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today