रबी फसल के बीमा के लिए आ चुके हैं 53.23 लाख आवेदन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हर संकट में सारथी बन रही है. फसलों को दैवीय आपदा या अन्य कुछ वजहों से संभावित नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार सदैव तत्पर रही है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का यही मकसद है. यह योजना किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर रही है. इसी क्रम में रबी फसलों (गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसो, मसूर, आलू आदि) के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है. इसके लिए किसान pmfby.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं या 14447 पर कॉल भी कर सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से दावों का डीबीटी के माध्यम से समय पर भुगतान भी किया जाता है. वहीं रबी फसलों के लिए किसानों को बीमा का सिर्फ डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम देना होता है. जबकि बाकी धनराशि का केंद्र-राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि रबी सीजन 2025-26 के लिए अब तक 15.01 लाख से अधिक किसानों द्वारा 53.23 लाख आवेदनों का बीमा किया जा चुका है. वहीं 8,90,410 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की बीमा कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि रबी फसलों के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम किसानों की तरफ से दिया जाता है.
शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 2016-17 से 2024-25 तक 351.75 लाख बीमित किसानों द्वारा 339.41 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की बीमा कराया गया. इस अवधि में 73.79 लाख किसानों को 5679.26 करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया. वहीं 2025-26 में खरीफ सीजन में 20.72 लाख बीमित किसानों द्वारा 13.37 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलों की बीमा कराया गया. अभी तक 2.70 लाख किसानों को 215.40 करोड़ क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है.
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि रबी फसलों के लिए किसानों द्वारा बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय है. जिन किसानों ने अभी तक बीमा नहीं कराया है, वे जल्द बीमा करा लें. शाही ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण कई बार किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने वाले किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण बीमित फसल का लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें-
यूपी की दो बेटियों का खाड़ी देशों में बजेगा डंका, जानें कैसे खड़ा किया मिलेट्स उत्पादों का स्टार्टअप
रबी फसलों के लिए एडवाइजरी जारी: गेहूं, राई, मक्का और सब्जियों को लेकर किसानों के लिए जरूरी सलाह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today