बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना की सौगात दी. इसके तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में सीधे ₹10,000 ट्रांसफर किए जाएंगे, जिससे महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, मैं महिलाओं को बताना चाहता हूं कि उनके लिए बहुत काम हो रहा है और प्रधानमंत्री इसके लिए कार्यरत हैं. इस मौके पर भोजपुर जिले की रीता दीदी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को भैया कहकर संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया. रीता दीदी ने बताया कि 2015 में उन्होंने स्वयं सहायता समूह से शुरुआत की थी. शुरूआत में उन्हें 5,000 रुपए मिले. उन्होंने 4 बकरियां खरीदीं और रोजगार शुरू किया. इसके बाद आय से 50 मुर्गियां खरीदीं और अंडा व्यवसाय शुरू किया.
रीता ने आगे बताया, इस व्यवसाय से हमारे घर की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आया. अब हम लखपति दीदी बन गई हैं और ड्रोन दीदी भी. महिला रोजगार योजना के आने से गांव में चहल-पहल मच गई है. महिलाएं गाय, बकरी और चूड़ी की दुकान चलाने लगी हैं. मुझे पहली किस्त में 10 हजार रुपए मिले, जिससे मैं और मुर्गी ले आई. अगले चरण में 2 लाख रुपए मिलने पर पोल्ट्री फार्म शुरू करूंगी.
उन्होंने बताया कि पहले वे मिट्टी के घर में रहती थीं, लेकिन अब पक्के मकान, शौचालय, शुद्ध पानी, उजाला गैस कनेक्शन और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. बच्चों को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीता दीदी की कहानी सुनकर उनकी तारीफ की और कहा, रीता दीदी, आप बहुत सुपरफास्ट बोलती हैं. आपने सारी योजनाओं का नाम विस्तार से बताया.
ये भी पढ़ें: यूपी में किसानों को मुफ्त में मिलेगा अलसी का बीज, ऑनलाइन आवेदन जरूरी, जानें लास्ट डेट
गया की नूरजहां खातून ने कहा कि 10 हजार रुपए से वो अपना एक काउंटर खोलेंगी और उस पर अपने सामान की बिक्री करेंगी. उन्होंने कहा, हम पहले से सिलाई की दुकान चला रहे हैं. हमारे पति सिलाई का काम बाहर करते हैं. अब मशीन का काम शुरू करेंगी. अपने पति को घर बुलाएंगे और यहां अपने काम में मदद लेंगे. अभी मैं 10 लोगों को रोजगार देती हूं. आगे 2 लाख रुपए मिलते हैं तो रोजगार को बढ़ाएंगे. अन्य लोगों को काम देंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में जब कोई पैसा भेजा जाता था तो उसमें से सिर्फ़ कुछ ही लोगों तक पहुंचता था. अब संपूर्ण राशि सीधे महिलाओं के खाते में जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने केंद्र सरकार की लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दी है और राज्य की महिलाओं को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के माध्यम से सशक्त बनाने में मदद की है.
यह योजना समुदाय-संचालित होगी. स्वयं सहायता समूहों से जुड़े प्रशिक्षक महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे और उनके उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए राज्य में ग्रामीण बाजार (ग्रामीण हाट) को और विकसित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today