लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला फैसला किसानों के हित में लिया है. उन्होंने आज 10 जून को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की फाइल पर साइन कर दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं. इसके साथ ही पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है. क्योंकि फाइल साइन होने से 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. बता दें कि अब तक योजना के तहत 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थी किसानों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे DBT से वितरित की जा चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद संभालने के बाद जिस पहली फाइल पर साइन किया है वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की फाइल है. उन्होंने 17वीं किस्त की रकम जारी करने के लिए हस्ताक्षर कर दिए हैं. प्रधानमंत्री ने फाइल पर साइन करने के बाद कहा कि नई सरकार का पहला फैसला किसान कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने पर हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है. उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं.
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.
बीजेपी शीर्ष नेता अमित शाह ने कहा कि मोदी 3.0 का पहला दिन किसानों को समर्पित… आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं क़िस्त जारी कर 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. किसानों को सहायता देने वाली इस योजना की अब तक की 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे DBT से वितरित की गई है. यह निर्णय बताता है कि NDA सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है. (इनपुट- पलोमी साहा)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today