PM Kisan Yojana: ये 3 जरूरी काम निपटाए तभी मिलेगा पीएम किसान का पैसा, अभी जान लें डिटेल्स

PM Kisan Yojana: ये 3 जरूरी काम निपटाए तभी मिलेगा पीएम किसान का पैसा, अभी जान लें डिटेल्स

Pm Kisan Yojana: पीएम किसान योजना एक ऐसी योजना है जिसका लाभ देशभर के किसानों के द्वारा उठाया जा रहा है. आपको बता दें सरकार द्वारा किसानों को यह मदद आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए दी जा रही है. ताकि किसान बिचौलियों के जाल में ना फंसकर अपना काम सही तरीके से कर सकें.

Advertisement
PM Kisan Yojana: ये 3 जरूरी काम निपटाए तभी मिलेगा पीएम किसान का पैसा, अभी जान लें डिटेल्स PM Kisan 20th Installment

पीएम किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना है जिसका लाभ देशभर के जरूरतमंद किसानों को मिल रहा है. इस योजना का लाभ उठाकर किसान न सिर्फ मुनाफा कमा रहे हैं बल्कि सही समय पर सही काम भी कर पा रहे हैं. सरकार किसानों को हर साल 3 किस्तों में यह पैसा देती है. जिसकी मदद से किसान हर फसल के हिसाब से खेती करते हैं. देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) एक बड़ी राहत बनी हुई है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है. अब सभी की नजरें 20वीं किस्त (20th Installment) पर टिकी हुई हैं. लेकिन ध्यान दें- अगर आपने कुछ जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं, तो अगली किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.

PM Kisan Yojana 20वीं किस्त की तारीख क्या है?

सरकार द्वारा अब तक पीएम इसन योजना के तहत  19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 20वीं किस्त की तारीख को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई 2025 तक यह किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

इससे पहले जरूरी है कि आप अपने सभी दस्तावेज और विवरण अपडेट कर लें, ताकि किस्त में कोई रुकावट न आए.

PM Kisan: 20वीं किस्त के लिए ये 3 जरूरी काम 

अगर आप चाहते हैं कि PM Kisan की 20वीं किस्त आपके खाते में समय पर आए, तो नीचे दिए गए तीन काम जरूर पूरे कर लें:

1. ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें

  • e-KYC करना अनिवार्य है. बिना इसके आपकी किस्त रोक दी जाएगी.
  • आप इसे pmkisan.gov.in पर OTP या बायोमेट्रिक तरीके से पूरा कर सकते हैं.

2. बैंक खाता अपडेट करें

  • आपका बैंक खाता एक्टिव होना चाहिए और उसमें आपका नाम आधार कार्ड से मेल खाना चाहिए.
  • खाता बंद या गलत होने पर किस्त ट्रांसफर नहीं होती.

ये भी पढ़ें: Mumbai Monsoon Update: मुंबई में समय से पहले पहुंचा मॉनसून, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

3. भूमि रिकॉर्ड (Land Seeding) सत्यापित कराएं

  • किसान का नाम भूमि रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए.
  • अगर आप बटाईदार या भूमिहीन हैं, तो आप इस योजना के पात्र नहीं हैं.

PM Kisan e-KYC: बैंक खाता और भूमि सत्यापन क्यों जरूरी हैं?

  • e-KYC सरकार को यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि लाभ वास्तविक किसान को मिल रहा है.
  • बैंक खाता सत्यापन से यह सुनिश्चित होता है कि पैसा सही व्यक्ति के खाते में जाए.
  • भूमि रिकॉर्ड सत्यापन ज़रूरी है ताकि सिर्फ वही किसान लाभ लें जिनके पास खेती की जमीन है.

ये भी पढ़ें: Artificial Insemination: कृत्रिम गर्भाधान के एक नहीं कई हैं फायदे, जानें आप कैसे बढ़ा सकते हैं दूध उत्पादन 

PM Kisan Eligibility: अगर जरूरी काम पूरे नहीं किए तो क्या होगा?

  • 20वीं किस्त नहीं मिलेगी
  • आपका नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है
  • भविष्य में मिलने वाली किस्तों पर भी असर पड़ सकता है

इसलिए जरूरी है कि आप अपनी पात्रता (Eligibility) जांचें और सभी दस्तावेज समय पर अपडेट करें.

PM Kisan Yojana Status: ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस ऑनलाइन

  • PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – [https://pmkisan.gov.in](https://pmkisan.gov.in)
  • “Know Your Status” या “Beneficiary Status” विकल्प चुनें
  • अपना पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर डालें
  • जानकारी भरने के बाद “Get Data” पर क्लिक करें
  • आपकी किस्त से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी
POST A COMMENT