पीएम किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना है जिसका लाभ देशभर के जरूरतमंद किसानों को मिल रहा है. इस योजना का लाभ उठाकर किसान न सिर्फ मुनाफा कमा रहे हैं बल्कि सही समय पर सही काम भी कर पा रहे हैं. सरकार किसानों को हर साल 3 किस्तों में यह पैसा देती है. जिसकी मदद से किसान हर फसल के हिसाब से खेती करते हैं. देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) एक बड़ी राहत बनी हुई है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है. अब सभी की नजरें 20वीं किस्त (20th Installment) पर टिकी हुई हैं. लेकिन ध्यान दें- अगर आपने कुछ जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं, तो अगली किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.
सरकार द्वारा अब तक पीएम इसन योजना के तहत 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 20वीं किस्त की तारीख को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई 2025 तक यह किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
इससे पहले जरूरी है कि आप अपने सभी दस्तावेज और विवरण अपडेट कर लें, ताकि किस्त में कोई रुकावट न आए.
अगर आप चाहते हैं कि PM Kisan की 20वीं किस्त आपके खाते में समय पर आए, तो नीचे दिए गए तीन काम जरूर पूरे कर लें:
ये भी पढ़ें: Mumbai Monsoon Update: मुंबई में समय से पहले पहुंचा मॉनसून, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
ये भी पढ़ें: Artificial Insemination: कृत्रिम गर्भाधान के एक नहीं कई हैं फायदे, जानें आप कैसे बढ़ा सकते हैं दूध उत्पादन
इसलिए जरूरी है कि आप अपनी पात्रता (Eligibility) जांचें और सभी दस्तावेज समय पर अपडेट करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today