अब तक पीएम किसान का पैसा नहीं मिलने के पीछे हैं ये 5 वजहें, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 5 अक्टूबर को 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है. हालांकि कई किसान ऐसे भी हैं, जो 18वीं किस्त से वंचित रह गए हैं. ऐसे में इनकी निम्न कारणों से किस्त से वंचित होने की संभावना है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी हुए एक हफ्ता बीत चुका है. पीएम मोदी ने 5 अक्टूबर को 9.40 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि जारी की थी. हालांकि, कई किसान ऐसे भी रहे जिनके खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आई. ऐसे में अगर आप भी इन किसानों की श्रेणी में है तो निम्न बातें जान लेना बेहद जरूरी है. पीएम किसान निधि का लाभ उठाने के लिए कई शर्तों और प्रक्रियाओं को पूरा करना जरूरी है.
पीएम किसान की सबसे पहली शर्त पात्रता से जुड़ी है. यह सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद के लिहाज से चलाई जा रही है. अपात्र किसान अगर इसका लाभ उठा भी लेते हैं तो सरकार उन किसानों से राशि वापस वसूल करेगी.
लाभार्थी सूची में चेक करें नाम
सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं
पीएम किसान पोर्टल के Farmers Corner सेक्शन में जाएं
इसके बाद Beneficiary Status के बटन पर क्लिक करें
अब आधार नंबर, मोबाईल नंबर या बैंक खाता की जानकारी दर्ज करें
पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य है. अगर आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो किस्त की राशि अटकना तय है.
बैंक खाता आधार से लिंक न होने की स्थिति में भी किस्त खाते में नहीं भेजी जा सकती है.
डीबीटी ऑप्शन: बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन बंद होने पर भी किस्त ट्रांसफर नहीं की जाती है.
ई-केवाइसी: किसानों की अगर ई-केवाइसी डिटेल्स अपडेट नहीं होंगी तो भी उनके खाते में पैसा नहीं आता है.
जमीन सत्यापन: पीएम किसान निधि के लिए जमीन का सत्यापन बेहद जरूरी है. जिस किसान की जमीन है, उसी को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए यह प्रक्रिया बनाई गई है. अगर आपने यह शर्त पूरी नहीं की है तो किस्त नहीं आएगी.
शिकायतों का यहां मिलेगा समाधान
हालांकि ऐसे किसान जिनकी किस्त खाते में नहीं आई है. वे पीएम किसान के टोल-फ्री हेल्पलाइन 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं या ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर समाधान पा सकते हैं. तीसरा विकल्प पीएम किसान ईमित्र एआई चैटबॉट है, जिससे जानकारी हासिल की जा सकती है. किसानों को रबी सीजन की शुरूआत से पहले ही किस्त भेज दी गई है. ऐसे में इन किसानों को खाद-बीज आदि की खरीद में थोड़ी-सी राहत मिली है. किसानों ने रबी सीजन के लिए खेत तैयार करना भी शुरू कर दिया है.