सोलर पंप लगाने पर किसानों को 60 प्रत‍िशत सब्सिडी, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ

सोलर पंप लगाने पर किसानों को 60 प्रत‍िशत सब्सिडी, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ

यूपी में किसानों की खेती की लागत कम करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना भी इसमें अहम भूमिका निभा रहीे है. यूपी में इस योजना पर 60 प्रतिशत सब्सिडी मिल रही है. जानिए योजना के बारे में...

Advertisement
सोलर पंप लगाने पर किसानों को 60 प्रत‍िशत सब्सिडी, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभयूपी कृषि विभाग के अनुसार 72,719 सोलर पंप किसानों को दिए जा चुके हैं.

PM Kusum Yojana: केंद्र सरकार किसानों को सस्‍ती दर पर सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना चला रही है. इसी क्रम में उत्‍तर प्रदेश में किसानों को योजना के तहत 2.66 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. पीएम कुसुम योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वर्ष 2024-25 के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ मिलेगा.

श्रेणी के आधार सोलर पंप लगाने पर अधि‍कतम 2.66 लाख रुपये सब्सिडी मिलेगी. पीएम कुसुम योजना के तहत फोन कॉल के माध्‍यम से पैसे जमा करने का फ्रॉड भी चल रहा है. ऐसे में किसान इन साइबरों ठगों से बचें और आध‍िकारिक पोर्टल के माध्‍यम से ही आवेदन और अपना हिस्‍सा जमा करें.

श्रेणी के हिसाब से मिलेगी सब्सिडी

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 2 हॉर्स पावर क्षमता से लेकर 10 हॉर्स पावर  क्षमता तक के सोलर पंप पर छूट मिल रही है. 2 हॉर्स पॉवर क्षमता के सोलर पर पर कुल खर्च 1,71,716 रुपये है, जिसमें से 1.03 लाख रुपये की सब्सिडी मिल रही है. शेष राशि 63,686 रुपये किसान को देनी होगी. इसी तरह 10 हॉर्स पॉवर क्षमता वाले सोलर पंप पर 5,57,620 रुपये में से 2.66 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी. वहीं, शेष 2.86 लाख रुपये और टोकन के 5 हजार रुपये लाभार्थी किसान को जमा करने होंगे.

ये भी पढ़ें - देसी गाय खरीदने के लिए 33000 रुपये की सब्सिडी देगी ये राज्य सरकार, गौशाला के लिए भी मिलेंगे 8 हजार

पर्यावरण को हो रहा फायदा 

उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्‍य में वर्ष 2017-18 से अब तक 72,719 सोलर पंप सब्सिडी पर लगे है. इन सोलर पंपों से तकरीबन 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता का विस्‍तार हुआ है. वहीं, सोलर पंप पर्यावरण के लिहाज से भी काफी अच्‍छा है. यूपी में लगाए गए इन पंपों से कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है. वहीं, सोलर पंप के उपयोग से रोजाना 95 हजार लीटर डीजल की बचत हो रही है.

किसान पीएम कुसुम योजना के तहत सब्सिडी रेट पर सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए pmkusum.upagriculture.com पर वेबसाइट जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह राज्‍य में लोगों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी गति पकड़ रही है. इसमें लाभार्थि‍यों को सब्सिडी पर सोलर पैनल लगा रही है. जिससे लाभ‍ार्थि‍यों को काफी फायदा हो रहा है. इसके तहत उत्‍तर प्रदेश में 25 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा गया है.

POST A COMMENT