scorecardresearch
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान में 76 लाख लाभार्थी बढ़े! अतिरिक्त 3 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान में 76 लाख लाभार्थी बढ़े! अतिरिक्त 3 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के रूप में किसानों को 2000 रुपये जारी किए जा रहे हैं. पीएम मोदी 28 फरवरी को रकम जारी करेंगे. इस बार 76 लाख किसान बढ़े हैं, जिन्हें योजना का लाभ मिलेगा. इसके चलते इस किस्त में सरकार को करीब 3 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त जारी करने पड़ रहे हैं. 

advertisement
पीएम किसान योजना में 76 लाख लाभार्थी बढ़े. पीएम किसान योजना में 76 लाख लाभार्थी बढ़े.

किसानी को कृषि कार्यों में आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इसके तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 3 किस्तों में 6 हजार रुपये सीधे बैंक अकाउंट में जारी करती है. इस बार 16वीं किस्त के रूप में किसानों को 2000 रुपये जारी किए जा रहे हैं. पीएम मोदी 28 फरवरी को रकम जारी करेंगे. इस बार 76 लाख से अधिक किसान बढ़े हैं, जिन्हें योजना का लाभ मिलेगा. इसके चलते सरकार को करीब 3 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त जारी करने पड़ रहे हैं. 

10 दिन चले कैंपेन में जोड़े गए 76 लाख किसान 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए 12 फरवरी से 21 फरवरी तक सैचुरेशन कैंपेन चलाया गया है. सैचुरेशन कैंपेन के दौरान करीब 76 लाख से अधिक किसानों को योजना से जोड़ा गया. ये वह किसान थे जिनकी केवाईसी पूरी नहीं होने समेत अन्य कारणों से कुछ लाभार्थी योजना से बाहर हो गए थे. सैचुरेशन कैंपेन के तहत 10 दिन में उन किसानों की ई-केवाईसी की गई जो पात्र हैं लेकिन उनकी किस्त रुकी हुई थी. अब ऐसे किसानों को अगली किस्त का पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचेगा

पिछली बार से लाभार्थी बढ़कर 9 करोड़ के पार हुए 

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से जारी करेंगे. पीएम किसान की 16वीं किस्त का हस्तांतरण 28 फरवरी 2024 को होगा. इसके तहत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि का लाभ मिलेगा. इससे पहले 15वीं किस्त पीएम मोदी ने बीते साल 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी से जारी की थी. तब 8.11 करोड़ किसानों के खाते में कुल 18.61 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए थे. इस हिसाब से 16वीं किस्त पाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसके चलते सरकार ने जारी होने वाले फंड को भी करीब 3 हजार करोड़ रुपये बढ़ा दिया है. 

सरकार किसानों को जारी कर चुकी 2.81 लाख करोड़ रुपये 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 2019 में शुरू किया गया था. बीते 5 वर्षों में पीएम किसान योजना के माध्यम से सभी लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2.81 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. 

क्या है पीएम किसान योजना 

पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में सक्षम होते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है. PM Kisan Scheme के तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके खाते में भेजे जाते हैं. 

ये भी पढ़ें -