scorecardresearch
PM Kisan: 16वीं किस्त के लिए किसान तुरंत करें रजिस्ट्रेशन, ये रहा सबसे आसान प्रोसेस

PM Kisan: 16वीं किस्त के लिए किसान तुरंत करें रजिस्ट्रेशन, ये रहा सबसे आसान प्रोसेस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. खास बात यह है कि ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दी जाती है.

advertisement
16वीं किस्त के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन. (सांकेतिक फोटो) 16वीं किस्त के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन. (सांकेतिक फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की थी. तब केंद्र सरकार ने 15वीं किस्त के लिए 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी. इससे करीब 9 करोड़ किसानों को फायदा हुआ था. लेकिन अब किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, बहुत से किसान अभी तक पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं उठा पाए हैं. लेकिन ऐसे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. किसान घर पर बैठे- बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. खास बात यह है कि ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दी जाती है. अभी तक केंद्र सरकार 15 किस्त जारी कर चुकी है. अगले साल फरवरी से मार्च महीने के बीच 16 किस्त भी जारी कर सकती है. हालांकि, 16वीं किस्त का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो उसके पात्र हैं. लेकिन आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • अगर किसान भाई 16वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उनको  pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको 'फार्मर्स कॉर्नर' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' ऑप्शन को सलेक्ट करें.
  • अब आप रूलर या अर्बन फार्मर का ऑप्शन चुनें.
  • अगर आप गांव से हैं तो आपको रूलर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहां पर आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर भराना होगा.
  • फिर राज्य सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आप 'Get OTP' पर क्लिक करें.
  • फिर, मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर 'प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद अगले पेज में आपको अपने बैंक अकाउंट और दूसरी पूछी गई जानकारी शेयर करनी होगी.
  • अब आप ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ओटीपी डालकर सब्मिट कर दें.
  • फिर अगले पेज पर आपको सभी दस्तावेज अपलोड करना पड़ेगा और सेव बटन पर क्लिक करें.
  • सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एक मैसेज आएगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन पूरी होनी की जानकारी रहेगी.

समय पर खाद और बीज खरीद पाते हैं

बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. सरकार का मानना है कि पीएम किसान योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है. वे किस्त के पैसों से समय पर खाद और बीज खरीद पाते हैं.