PM Kisan: 16वीं किस्त का इंतजार खत्म! जानें किस महीने आपके अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये

PM Kisan: 16वीं किस्त का इंतजार खत्म! जानें किस महीने आपके अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 नवंबर को पीएम किसान की 15वीं किस्त जारी की थी. तब 8 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाया था. खास बात यह है कि सरकार अब तक 15 किस्तों में 2.81 लाख करोड़ रुपए जारी कर चुकी है.

Advertisement
PM Kisan: 16वीं किस्त का इंतजार खत्म! जानें किस महीने आपके अकाउंट में आएंगे 2000 रुपयेकब जारी होगी पीएम कसान की 16वीं किस्त. (सांकेतिक फोटो)

नए साल के आगमन के साथ ही किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 16वीं किस्त का इंतजार शुरू कर दिया है. लेकिन, किसानों को पीएम किसान की 16वीं किस्त को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले 16 वीं किस्त जारी कर देगी. इसके लिए सरकार ने सारी तैयारी कर ली है. लेकिन इससे पहले किसानों के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है, वरना आप पीएम किसान के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. खास बात यह है कि ये रुपये 2000- 2000 रुपये की तीन समान किस्मों में कर के दिए जाते हैं. ये रुपये किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 15 किस्त जारी कर चुकी है. अब किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार फरवरी के आखरी महीने या मार्च में 16वीं किस्त जारी कर सकती है, ताकि किसान पीएम किसान की राशि से फसलों की बुवाई समय पर कर सकें.

इन नंबर करें कॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 नवंबर को पीएम किसान की 15वीं किस्त जारी की थी. तब 8 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाया था. खास बात यह है कि सरकार अब तक 15 किस्तों में 2.81 लाख करोड़ रुपए जारी कर चुकी है. इससे 11 करोड़ किसान लाभांवित हुए हैं. अगर किसान पीएम किसान से जुड़ी किसी समस्या का निदान चाहते हैं, तो pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं. वहीं, सरकार ने पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 जारी किया है. इसके जरिए भी किसान कॉल कर सम्पर्क कर सकते हैं और पीएम किसान से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ये मावठा क्या है जिससे फसलों को प्राकृतिक नाइट्रोजन मिलता है, खाद का बचता है खर्च

ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी

बता दें कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि येजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप ई-केवाईसी का काम पूरा कर के जमीन सत्यापित नहीं करवाते हैं तो आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आप ई-केवाईसी करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर राइट साइड पर ई-केवाईसी के विकल्प को चुनना होगा. फिर,आधार नंबर, कैप्चा कोड भरना पड़ेगा. इसके बाद आधार से जुड़ा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे. अब आप गेट ओटीपी पर क्लिक कर सकते हैं. फिर ओटीपी दर्ज करते ही आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- छत्तसीगढ़ में MSP पर 50 प्रतिशत से अधिक हुई धान की खरीद, किसानों के खातों में पहुंचे 15213 करोड़ रुपये

 

POST A COMMENT