उत्तर प्रदेश में 'एक जनपद एक योजना' का संचालन प्रदेश के सफलतापूर्वक सभी 75 जनपदों में किया जा रहा है. ओडीओपी के माध्यम से जहां हर जनपद की एक खास उत्पाद का चयन किया गया है. सरकार के द्वारा खास उत्पाद को बनाने वाले कार्यक्रम को रोजगार से लेकर उनकी आमदनी बढ़ाने में भी मदद की जा रही है. अब इसी तर्ज पर रेलवे के द्वारा "एक स्टेशन एक उत्पाद योजना" लागू की गई है. देश भर में 1037 रेलवे स्टेशनों पर 1134 दुकानों का संचालन शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश में भी इस योजना को लांच किया गया है. यूपी के 105 स्टेशनों पर अब तक 112 दुकानों का संचालन शुरू हो चुका है. इस योजना के माध्यम से स्थानिक कलाकारों, कुम्हारों और शिल्पकारों को आजीविका के अवसर भी मिलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें :किसानों के लिए वरदान है ये खाद, समुद्री शैवाल से हुआ कमाल
रेलवे के द्वारा 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना का संचालन सफलतापूर्वक चल रहा है. उत्तर प्रदेश के 105 स्टेशनों पर 112 दुकानों का संचालन किया जा रहा है. हर जिले में पढ़ने वाले प्रमुख स्टेशन पर जिले के प्रमुख उत्पाद का स्टाल खोला गया है. इस योजना के माध्यम से स्थानीय कारीगरों , कुम्हार, बुनकरों और शिल्पकारों को आजीविका का अवसर प्रदान किया जा रहा है. प्रत्येक दुकान से चार से पांच लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. इस योजना के द्वारा अब तक 145232 लाभार्थी को लाभ मिल रहा है. यह योजना पिछले साल 20 मई को 15 दिनों के पायलट परियोजना के रूप में शुरू की गई थी. अब तक इन दुकानों से 50 करोड़ से ज्यादा के सामान की बिक्री हो चुकी है. प्रदेश में यह योजना तेजी से गति पकड़ रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक जनपद एक उत्पाद का संचालन प्रदेश के सभी 75 जनपदों में किया जा रहा है. अब इसी योजना के दूसरे रूप में रेलवे के द्वारा शुरू किया जा रहा है. रेलवे के द्वारा ओएसओपी योजना का लाभ कार्यक्रम बुनकरों व शिल्पकारों को निचले स्तर तक पहुंचना है. वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भी वन स्टेशन वन प्रोडक्ट को शुरू किया गया है. स्टेशन पर जनजातियों द्वारा बनाई गई कलाकृति, स्थानीय बुनकरो द्वारा हथकरघा, विश्व प्रसिद्ध लकड़ी की नक्काशी जैसे हस्तशिल्पी उत्पादन के स्टॉल शामिल है. फिलहाल पूर्वांचल के बलिया, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, मऊ, शाहगंज स्टेशनों पर रेलवे के द्वारा एक स्टेशन एक प्रोडक्ट के स्टॉल खोले जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :PM-Kisan: आज जारी होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 15वीं किस्त, खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपये
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today