scorecardresearch
किसानों से 485 लाख टन धान खरीदेगी सरकार, श्रीअन्न फसलों को भी MSP पर खरीदा जाएगा

किसानों से 485 लाख टन धान खरीदेगी सरकार, श्रीअन्न फसलों को भी MSP पर खरीदा जाएगा

मध्य प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख तय कर दी है. वहीं, केंद्र सरकार ने धान की खरीद के लिए 485 लाख टन का टारगेट तय किया है. इसके अलावा 19 लाख टन खरीफ मोटे की खरीद का लक्ष्य रखा गया है.

advertisement
धान खरीदेगी सरकार धान खरीदेगी सरकार

किसानों को फसलों और उनकी मेहनत का उचित दाम मिल सके, इसके लिए सरकार कई प्रमुख फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी की MSP पर करती है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख तय कर दी है. जो किसान अपनी फसलों को MSP पर बेचना चाहते हैं, वो 19 सितंबर 2024 से 4 अक्टूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

किसानों को दी गई है खास सुविधा

वहीं, किसी भी परेशानी से बचने के लिए किसानों को इन 15 दिन में अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. खास बात ये कि किसान अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन खुद के मोबाइल से घर बैठे कर सकेंगे. किसानों को केंद्रों पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं, मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ई-उपार्जन पर जाकर अपनी भूमि और खाता संबंधी जानकारी उसमें भरें या MP किसान ऐप डाउनलोड करके पहले ऐप में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. इसके बाद ई-उपार्जन वाले विकल्प पर जाएं, अपनी जमीन, अनाज और बैंक खाता संबंधी जरूरी जानकारी भर दें. ऐसे आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. 

ये है केंद्र सरकार का खरीदी लक्ष्य

केंद्र सरकार ने धान की खरीद के लिए 485 लाख टन का टारगेट तय किया है. इसके अलावा 19 लाख टन खरीफ मोटे की खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. खाद्य मंत्रालय ने राज्यों को बाजरा की खरीद पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है ताकि आहार पैटर्न में पोषण बढ़ाया जा सके. 

ये भी पढ़ें:- पंजाब सरकार ने शुरू की सोलर पंप स्कीम, सब्सिडी रेट पर मिलेगा 3 लाख रुपये का सेट

यहां से ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करने के अलावा किसान ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर जाकर भी फ्री में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पैसा देकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इन केंद्रों पर प्रति रजिस्ट्रेशन के लिए 50 रुपये निर्धारित किया गया है. 

किसानों के बैंक खाते में आएगा पैसा

किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी की MSP  पर बेची गई उपज का भुगतान सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा. किसान के आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने में किसी कारण से समस्या आने पर किसान द्वारा रजिस्ट्रेशन में उपलब्ध कराए गए बैंक खाते में भुगतान किया जा सकेगा. किसान को रजिस्ट्रेशन के समय बैंक खाता नंबर और IFSC कोड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी. रजिस्ट्रेशन व्यवस्था में बेहतर सेवा पाने के लिए यह जरूरी होगा कि किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाइल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखें. 

कितना है अनाज का समर्थन मूल्य

आपको बता दें कि फसलों की MSP पर दाम कितनी है. बात करें धान की तो एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल है. बाजरा की एमएसपी 2225 रुपये प्रति क्विंटल है. वहीं, ज्वार की MSP 3371 रुपये प्रति क्विंटल है. ऐसे में किसान अपनी इन फसलों को बेचकर बेहतर दाम पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-