बिहार में जुलाई में सामान्य से कम बारिश होने के कारण किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं. मानसून की बेरुखी ने किसानों को निराश कर दिया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में अब तक राज्य में 451 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 311 मिमी ही बारिश हुई है. डीजल सब्सिडी देने का आदेश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 जुलाई को सूखे की समीक्षा की. सूखे की आशंका वाले क्षेत्रों में आठ घंटे की जगह 14 घंटे निर्बाध बिजली देने का निर्देश दिया गया. कमजोर मानसून की स्थिति को देखते हुए सरकार ने किसानों को डीजल सब्सिडी देने का भी निर्देश दिया है.
डीजल सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई सब्सिडी मिलेगी. धान और जूट की फसलों के लिए अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी. अन्य खरीफ फसलों के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी. लाभार्थी किसान को अधिकतम 8 एकड़ की सिंचाई के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. जो 9600 से 14500 तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है सीएनजी से चलने वाला साइलेंट ट्रैक्टर, जानें क्या है इसकी खासियत
इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आओ पहले पाओ की योजना रखी गई है. खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को 75 रुपये प्रति लीटर डीजल अनुदान मिलेगा, प्रति सिंचाई 750 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं.
ये भी पढ़ें: बिहार में फूल और फलों की खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today