PM Ujjwala Yojana: तेजी से बढ़ रहे एलपीजी उपभोक्ता, एक माह में रिकॉर्ड 3.77 लाख महिलाओं ने उज्ज्वला के लिए आवेदन किया  

PM Ujjwala Yojana: तेजी से बढ़ रहे एलपीजी उपभोक्ता, एक माह में रिकॉर्ड 3.77 लाख महिलाओं ने उज्ज्वला के लिए आवेदन किया  

देश में एलपीजी यूजर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इस बीच पीएम उज्ज्वला योजना के 3.77 लाख महिला लाभार्थियों ने एक माह में आवेदन किए हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की तुलना में भारत में एलपीजी सिलेंडर करीब 300 रुपये सस्ता मिल रहा है.

Advertisement
PM Ujjwala Yojana: तेजी से बढ़ रहे एलपीजी उपभोक्ता, एक माह में रिकॉर्ड 3.77 लाख महिलाओं ने उज्ज्वला के लिए आवेदन किया  एक माह में रिकॉर्ड 3.77 लाख महिलाओं ने उज्जवला के लिए आवेदन किया.

केंद्र सरकार देश के गरीब वर्ग को सस्ती कीमत में रसोई गैस सिलेंडर देने के लिए पीएम उज्ज्वला योजना चला रही है. धुआं मुक्त रसोईघर के सपने को पीएम उज्ज्वला योजना साकार कर रही है. बीते सितंबर महीने में सरकार ने योजना के तहत मुफ्त 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की थी. इसीक्रम में देशभर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एक महीने में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 3.77 लाख कनेक्शन महिलाओं ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया है. 

देश में 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या  

पीएम उज्ज्वला योजना ने महिलाओं ने चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी इकठ्ठी करने व धुएं में खाना पकाना के झंझट से मुक्ति देने में मददगार साबित हुई है. वर्ष 2016 में योजना को शुरू किया गया था. तब से अब तक पीएम उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 9.60 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं. साल 2014 के दौरान देश में कुल एलपीजी उपभोक्ता 14 करोड़ थे, लेकिन साल 2023 में यह संख्या बढ़कर 33 करोड़ हो चुकी है. 

एक माह में 3.77 लाख महिलाओं ने आवेदन किया 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सितंबर में कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए कहा था किस सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त 75 लाख नए कनेक्शन देने को मंजूरी दी थी. इसी क्रम में देशभर में करीब एक माह से चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एक महीने में लगभग 3.77 लाख महिलाओं ने पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है. 

पड़ोसी देशों से भारत में सस्ता है एलपीजी सिलेंडर 

देश में 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की औसत कीमत 905 रुपये है. जबकि, उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सीधी सब्सिडी दी जा रही है, जिसके बाद रसोई गैस सिलेंडर करीब 603 रुपये में मिल रहा है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते दिन संसद में बताया कि पाकिस्तान में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,059.46 रुपये, श्रीलंका में 1,032.35 रुपये और नेपाल में 1,198.56 रुपये है. वहीं भारत में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 603 रुपये है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT