भारत की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्रोत खेती-किसानी है. देश की करीब 60 फीसदी आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती-किसानी पर निर्भर है. मगर कई बार किसानों को मौसम की मार का हर्जाना भुगतना पड़ता है, कई बार कीटों और रोग के प्रकोप के कारण फसल को भारी नुकसान हो जाता है. ऐसे में किसानों को हर स्तर पर जानकारी और मदद की जरूरत पड़ती है. बेशक सरकार इस समस्या के समाधान के लिए कई योजनाएं भी चलाती है, लेकिन फिर किसानों को भटकना पड़ता है. इसमें समय और पैसा दोनों ही खर्च होता है.
किसानों की इन्हीं समस्याओं का समाधान घर बैठे ही हो जाए उसके लिए हरियाणा सरकार और वहां के कृषि और कल्याण विभाग द्वारा किसानों के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जो पूरी तरह से नि: शुल्क है. इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके किसान अपनी हर तरह की समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं. यहां राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी मिलती है.
प्रदेश के किसान भाइयों के लिए समर्पित हरियाणा सरकार। कृषि संबंधी किसी भी जानकारी हेतु सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टॉल फ्री नंबर 1800-180-2117 का उपयोग करें। pic.twitter.com/pWXpekqOpE
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) May 10, 2023
हरियाणा सरकार और कृषि कल्याण विभाग द्वारा किसानों को खेती से जुड़ी समस्याओं और योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए मुफ्त हेल्पलाइन सेवा चालू की गई है. इतना ही नहीं, इस नंबर पर अन्य भाषाओं में भी जानकारी मुहैया करवाई जाती है, जो किसानों के लिए काफी सुविधाजनक ऑप्शन है. यदि समस्या गंभीर है तो इस नंबर पर कॉल करने पर किसानों की बात एक्सपर्ट से भी करवा दी जाती है. यदि किसानों को खेती, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, कृषि कार्यों में या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई समस्या आ रही तो बेझिझक कॉल करके अपने परेशानियों का समाधान हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 11 लाख किसानों का 2123 करोड़ का लोन ब्याज होगा माफ!
हरियाणा के किसानों के लिए खेती से संबंधित जानकारी के लिए सरकार ने टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 18001802117 शुरू किया है.किसान इस टॉल फ्री नंबर पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. दरअसल हरियाणा के अवाला भी कई राज्य सरकार भी किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा मुहैया कराते हैं. हालांकि किसान तक ने इस टोल फ्री नंबर पर बात करने की कोशिश की तो उस पर कंप्यूटराइज्ड आवाज में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, फिलहाल किसी व्यक्ति से बात नहीं हो पाई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today