scorecardresearch
बिहार में सूखे के बीच डीजल पर सब्सिडी शुरू, इन 8 स्टेप्स में करें आवेदन

बिहार में सूखे के बीच डीजल पर सब्सिडी शुरू, इन 8 स्टेप्स में करें आवेदन

डीजल सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई सब्सिडी मिलेगी. धान और जूट की फसलों के लिए अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी. अन्य खरीफ फसलों के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी.

advertisement
डीजल अनुदान योजना डीजल अनुदान योजना

बिहार में जुलाई में सामान्य से कम बारिश होने के कारण किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं. मानसून की बेरुखी ने किसानों को निराश कर दिया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में अब तक राज्य में 451 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 311 मिमी ही बारिश हुई है. डीजल सब्सिडी देने का आदेश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 जुलाई को सूखे की समीक्षा की. सूखे की आशंका वाले क्षेत्रों में आठ घंटे की जगह 14 घंटे निर्बाध बिजली देने का निर्देश दिया गया. कमजोर मानसून की स्थिति को देखते हुए सरकार ने किसानों को डीजल सब्सिडी देने का भी निर्देश दिया है.

किन दरों पर मिलेगी सब्सिडी

डीजल सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई सब्सिडी मिलेगी. धान और जूट की फसलों के लिए अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी. अन्य खरीफ फसलों के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी. लाभार्थी किसान को अधिकतम 8 एकड़ की सिंचाई के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. जो 9600 से 14500 तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है सीएनजी से चलने वाला साइलेंट ट्रैक्टर, जानें क्या है इसकी खासियत

डीजल सब्सिडी के लिए आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आओ पहले पाओ की योजना रखी गई है. खरीफ सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को 75 रुपये प्रति लीटर डीजल अनुदान मिलेगा, प्रति सिंचाई 750 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं.

ये भी पढ़ें: बिहार में फूल और फलों की खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान पंजीकरण संख्या  
  • फोटो 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर  
  • डीजल विक्रेता रसीद 
  • बैंक खाता पासबुक 
  • डीजल रसीद कम्प्यूटरीकृत/डिजिटल 
  • रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम 10 अंक

आवेदन का तरीका

  • dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं चरण 
  • अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें और बिहार डीजल सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन 2024-25 पर क्लिक करें चरण 
  • किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करें चरण 
  • सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें चरण  
  • सिंचाई की जानकारी भरें
  • आपने कौन से फसल में कितनी सिंचाई की है उसका खाता खेसरा नंबर और रकबा क्या है यह जानकारी भरें 
  • लाए हुए डीजल का कैश मेमो अपलोड करें स्टेप 
  • अब फाइनल सबमिट करें