scorecardresearch
क्या एक ही परिवार में दो लोग ले सकते हैं पीएम किसान स्कीम का लाभ? क्या कहता है नियम

क्या एक ही परिवार में दो लोग ले सकते हैं पीएम किसान स्कीम का लाभ? क्या कहता है नियम

पीएम किसान योजना के नियम के अनुसार एक परिवार में किसान पति और पत्नी दोनों एक साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. अगर पति और पत्नी दोनों एक साथ इस योजना में आवेदन करते हैं तो उनमें से किसी एक का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

advertisement
पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना (सांकेतिक तस्वीर) पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना (सांकेतिक तस्वीर)

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan samman nidhi) की 19वीं किस्त आने वाली है. सरकार और किसान इसे लेकर तैयारियां कर रहे हैं. कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव हैं जिसके बाद सरकार पीएम किसान स्कीम का पैसा जारी कर सकती है. दूसरी ओर किसान भी अपनी तैयारी में हैं और वे केवाईसी से जुड़े सभी काम निपटा रहे हैं. अगर पहले केवाईसी नहीं कराया तो उसे जल्दी कराने की सलाह दी गई है. इस बीच कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या एक ही परिवार में दो लोग जैसे कि पति-पत्नी या भाई-भाई या बाप-बेटा पीएम किसान का पैसा ले सकते हैं?

पीएम किसान योजना के नियम के अनुसार एक परिवार में किसान पति और पत्नी दोनों एक साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. अगर पति और पत्नी दोनों एक साथ इस योजना में आवेदन करते हैं तो उनमें से किसी एक का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

क्या कहता है नियम?

चूंकि सरकार के नियमों के मुताबिक परिवार के एक ही सदस्य को पीएम किसान योजना का लाभ मिल सकता है, इसलिए दो लोग अप्लाई करते भी हैं तो उसका कोई फायदा नहीं. इसमें श्रम और पैसा दोनों की बर्बादी है. नियम यह भी कहता है कि अगर पति-पत्नी, पिता, बेटा या परिवार के एक से अधिक सदस्यों को लाभ मिल गया है तो उनसे पैसा वसूला जा सकता है. केंद्र सरकार भी कई बार साफ कर चुकी है कि पीएम किसान योजना का लाभ एक किसान परिवार में एक ही व्यक्ति को दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: किसानों को कपास की सही कीमत नहीं मिलने से गरमाई राजनीति, आयात पर बैन लगाने की उठी मांग  

अब इस योजना के बारे में जान लेते हैं. पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत देश के किसानों को हर साल 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये की सहायता मिलती है. यह पैसा सीधे किसानों के खाते में DBT के जरिए भेजा जाता है. इसका लाभ उन किसानों को मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक हैं.

किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं जिनमें पीएम किसान स्कीम भी एक है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिस पर उसका ध्यान सबसे अधिक है. केंद्र सरकार अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18 किस्तें जारी कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार फरवरी 2025 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: अब तक पीएम किसान का पैसा नहीं मिलने के पीछे हैं ये 5 वजहें, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस