भारत में रहने वाले सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए भारत सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) चलाई जाती है. इस योजना में किसानों और आम लोगों को 05 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराई जाती है. आयुष्मान भारत योजना के कार्ड प्राप्त किसान इस स्कीम के तहत 1350 बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. ऐसी ही सुविधाओं को देखते हुए पिछले 40 दिनों के अंदर देश के 1 करोड़ लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाएं है.
दरअसल इस आंकड़े की जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में दिया है. वहीं इस ट्वीट का रिपलाई करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि देशभर के मेरे सभी गरीब भाई-बहनों तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा ये उत्साहवर्धक है.
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से बने 1 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड। #ViksitBharatSanklapYatra pic.twitter.com/LjNE7tBrSM
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 22, 2023
आयुष्मान भारत योजना में दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. कार्डधारक लोग किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल से प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा ले सकते हैं. ऐसी सुविधा ले रहे लोगों के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि “बहुत ही उत्साहित करने वाली जानकारी! विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भी तो यही है कि देशभर के मेरे सभी गरीब भाई-बहनों तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचे”.
बहुत ही उत्साहित करने वाली जानकारी! विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भी तो यही है कि देशभर के मेरे सभी गरीब भाई-बहनों तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। https://t.co/lGD6GT6wSy
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के जरूरतमंद किसानों और आम लोगों के आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी. इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों का सरकार के द्वारा पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जाता है. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसलिए सरकार के द्वारा कार्ड बनाया जाता है. ये स्कीम स्वास्थ्य मंत्रालय चलाता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today