आगामी दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने इस वर्ष छठ पूजा तक 12 से अधिक अलग-अलग रूट पर 283 स्पेशल ट्रेनों की 4480 फेरे चला रहा है. स्पेशल ट्रेनों की संख्या बीते साल से अधिक है. रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है और सुरक्षा बंदोबस्त भी मजबूत किए गए हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश में ट्रेन दुर्घटना के चलते 33 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है और 6 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है.
रेल मंत्रालय ने नोटीफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि आगामी छठ पर्व के मद्देनजर दिल्ली-पटना, दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा रेलवे मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है. इसके अलावा नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल रूट पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने कहा है कि इन रूट पर 283 स्पेशल ट्रेनों के 4480 फेरे लगाए जाएंगे. बता दें कि बीते साल 2022 में छठ के दौरान भारतीय रेलवे ने 216 पूजा स्पेशल ट्रेनों के 2614 फेरे चलाए थे.
अनारक्षित कोच में यात्रियों के प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में स्टेशनों पर कतारें बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेनों के संचालन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है. ट्रेन सेवा में किसी भी रुकावट से निपटने के लिए विभिन्न सेक्शन में कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
रेल मंत्रालय ने कहा है कि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 'मे आई हेल्प यू' बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ और टीटीई तैनात हैं. चिकित्सा टीमों और एंबुलेंस सेवा को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम विशेष रूप से प्लेटफार्मों और स्टेशनों पर सफाई के निर्देश जोनल मुख्यालयों की ओर से जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें - Train Travel Insurance: 1 रुपये से कम में 10 लाख का इंश्योरेंस देती है रेलवे, जानिए कैसे पा सकते हैं लाभ
ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिस्वजीत साहू ने एएनआई को बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद सोमवार को चलने वाली 33 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि, 6 अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. ट्रेन दुर्घटना में विजयनगरम में दो ट्रेनें टकरा गईं. हादस में 13 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today