Recruitment in Chhattisgarh : कृष‍ि सहित 8 विभागों में खुले भर्ती के द्वार, 3500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

Recruitment in Chhattisgarh : कृष‍ि सहित 8 विभागों में खुले भर्ती के द्वार, 3500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

छत्तीसगढ़ में Assembly Election 2023 से पहले BJP ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने का वादा किया था. चुनाव के बाद भाजपा की वीडी साय सरकार बनने पर इस वादे को निभाने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकार ने कृष‍ि सहित 8 विभागों में रिक्त पड़े लगभग 3500 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है.

Advertisement
Recruitment in Chhattisgarh : कृष‍ि सहित 8 विभागों में खुले भर्ती के द्वार, 3500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरूछत्तीसगढ़ सरकार के 8 विभागों में 3500 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई (सांकेतिक फोटो)

छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों की पहचान कर इन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कृषि, Rural Development, पर्यावरण और Home Department सहित 8 विभागों में Vacant Posts को चिन्हित किया गया है. इन पर तैनाती के लिए सरकार ने Application Process शुरू करने के निर्देश भी दे दिए हैं. इसके साथ ही लगभग 3500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. साय सरकार का दावा है कि इससे युवाओं को अपना भविष्य संवारने के लिए सुनहरा अवसर मिला है. सरकार ने आश्वासन दिया है कि अन्य विभागों में रिक्त पदों को चिन्हित करने का काम चल रहा है. सभी विभागों में रिक्त पदों पर चरणबद्ध तरीके से भर्ती की जाएगी.

वित्त विभाग से भर्ती को मिली मंजूरी

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार विभिन्न विभागों में युवाओं को नौकरी का अवसर देने के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. सीएम साय की पहल पर अब तक 8 विभागों में 3,474 पदों की भर्ती के लिए Finance Department ने अपनी मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें, Self Employment : पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए यूपी से 27 लाख हुनरमंदों ने किया आवेदन

इस कड़ी में वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, विधि विभाग, आदिम जाति कल्याण, Forest and Environment विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसके बाद ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

उम्र सीमा में मिली छूट

सरकार की ओर से बताया गया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को Education and Employment में नए अवसर प्रदान करने के लिए भर्ती प्रक्रिया में जरूरी सुधार हेतु नियमों में ढील भी दी जा रही है. इसके तहत सीएम साय की पहल पर हाल ही में कैबिनेट ने पुलिस विभाग सहित अन्य शासकीय भर्तियों में युवाओं के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट देने को भी मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें, Self Employment : छत्तीसगढ़ में ड्रोन बना ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वरोजगार का माध्यम

माैजूदा भर्ती प्रक्रिया में भी आयु सीमा में छूट का लाभ युवाओं को मिलेगा. सरकार की ओर से बताया गया कि इस बार की भर्ती में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप अभियंता (सिविल) के 118 पद, उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10 पदों सहित 181 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिली है. इसी तरह गृह विभाग में सूबेदार, उप पुलिस निरीक्षक, Platoon Commander, नगर सैनिक सहित कुल 806 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिली है.

वहीं, Health Department के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स सहित अन्य संवर्ग के 1201 पदों पर भर्ती होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सहायक मार्शल तथा आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों भर्ती की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है. इसके अलावा Forest Dept में वन रक्षक सहित अन्य संवर्ग के कुल 66 पदों पर भर्ती चल रही है.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत 237 पद, विधि विभाग में राज्य के तमाम न्यायालयों में रिक्त व्यवहार न्यायाधीश सहित अन्य संवर्ग के कुल 362 पदों पर भर्ती होगी. जबकि, कृषि विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 321 पदों पर भर्ती के लिए रास्ता खुल गया है.

POST A COMMENT