राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड (Rajasthan State Agro Industries Development Board) के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी (Rameshwar Dudi) ने राजस्थान सहित देश के सभी किसानों को मासिक पेंशन देने की मांग की है. इस संबंध में डूडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को एक पत्र भी लिखा है. डूडी ने किसानों को पेंशन के रूप में प्रति माह तीन हजार रुपए देने की मांग की है. पत्र में डूडी ने लिखा है कि कृषि अत्यंत अनिश्चिताओं से भरा काम है. अनेक बार अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, शीतलहर, लू और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसान की मेहनत पर पानी फिर जाता है. जिससे उनकी एक निश्चित आय नहीं हो पाती है. देखिये ये खास बातचीत.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today