scorecardresearch
राजस्थान के किसानों को गेहूं पर मिला 125 रुपये का बोनस, अब इस रेट पर होगी सरकारी ख़रीद

राजस्थान के किसानों को गेहूं पर मिला 125 रुपये का बोनस, अब इस रेट पर होगी सरकारी ख़रीद

किसानों से जो गेहूं की खरीद की जाएगी, उसके पैसे सीधे संबंधित किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. इस तरह से उन्हें पूरे पैसे मिलेंगे. इसके अलावा अधिक बोनस मिलने से किसान प्रोत्साहित होंगे और उन्हें अपनी फसल को बेचने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही किसानों फसल खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए खरीद खरीद प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी.

advertisement
गेहूं के एमएसपी पर सरकार का बड़ा फैसला. (सांकेतिक फोटो) गेहूं के एमएसपी पर सरकार का बड़ा फैसला. (सांकेतिक फोटो)

किसान आंदोलन के बीच राजस्थान के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि राजस्थान सरकार ने एलान  किया है कि किसानों कों गेहूं की फसल पर 125 रुपए का बोनस दिया जाएगा. इस तरह से किसानों को अब गेहूं की बढ़ी हुई कीमत मिलेगी. किसानों से 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जाएगी. एफसीआई के महाप्रबंधक निदेशक ने हननुमानगढ़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी. एफसीआई के महाप्रबंधक सौरभ चौरसिया हनुमानगढ़ पहुंचे थे और वहां पर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. साथ ही गेहूं खरीद की इस योजना को लेकर उन्हें दिशानिर्देश दिए और इस संबंध में उनका फीडबैक भी लिया. 

उन्होंने बताया कि किसानों से जो गेहूं की खरीद की जाएगी, उसके पैसे सीधे संबंधित किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. इस तरह से उन्हें पूरे पैसे मिलेंगे. इसके अलावा अधिक बोनस मिलने से किसान प्रोत्साहित होंगे और उन्हें अपनी फसल को बेचने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही किसानों फसल खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए खरीद खरीद प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी.सौरभ चौरसिया ने कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से काफी कार्य किए जाते हैं. इस बार भी गेहूं की बढ़ी हुई कीमत मिलने से किसानों को काफी राहत होगी. 

ये भी पढ़ेंः Mango insects: आम और लीची के किसान इन दुश्मन कीटों से रहें सतर्क, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

30 जून तक होगी गेहूं की खरीद

गौरतलब है कि राजस्थान में 10 मार्च से एमएसपी पर गेहूं की खरीद शुरू प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह यह 30 जून तक चलेगी. गेहूं की खरीद के लिए राज्य में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि 25 जून तक किसान गेहूं की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी प्रदान की गई है. इस बार गेहूं की खरीद के लिए राज्य भर में कुल 470 खरीद केंद्र बनाए जाएंगे. राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम ने रबी विपणन वर्ष 2024-25 में एमएसपी पर गेहूं खरीद का लक्ष्य 20 लाख मीट्रिक टन रखा है.

ये भी पढ़ेंः Farmers Protest: किसानों ने क्यों खार‍िज क‍िया पांच फसलों की खरीद 'गारंटी' का ऑफर, ये है बड़ी वजह

2275 रुपए प्रति क्विंटल हो गई एमएसपी

उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल से सरकार ने गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं किय़ा था इसलिए इस बार खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस बार एमएसपी में 150 रुपए की न्यूनतम बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही अब एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. केंद्र ने कम उत्पादन और फसल क्षति के कारण 2022-23 में राजस्थान से केवल 0.1 लाख टन गेहूं खरीदा था, जिसे 2023-24 में बढ़ाकर 4.38 लाख टन कर दिया. इसी तरह 2021-22 में केंद्र सरकार ने राजस्थान से रिकॉर्ड 23.4 लाख टन गेहूं खरीदा था.