राजस्थान में सरकार बीते दो महीने से महंगाई राहत कैंप चला रही है. इनमें सरकार अपनी फ्लैगशिप योजनाओं में आम लोगों से रजिस्ट्रेशन करा रही है और उन्हें योजनाओं का लाभ देने का गारंटी कार्ड बांट रही है. इन्हीं कैंपों में सरकार कृषि से संबंधित दो योजनाओं में किसानों और पशुपालकों के रजिस्ट्रेशन कर रही है. इनमें किसानों को दो हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली देने और दो दुधारू पशुओं का 40 हजार रुपये का बीमा करने की योजना शामिल हैं. बीमा योजना का नाम मुख्यमंत्री कामधेनू पशु बीमा योजना रखा गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद यदि मवेशी की असमय मौत हो जाती है तो पशुपालक को आर्थिक संबल के लिए 40 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि पशुपालकों के द्वारा महंगाई राहत कैम्प में मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में बड़ी संख्या में पंजीयन करवाए जा रहे हैं. साथ ही शिविर में पशुपालन विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के बारे में भी पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है.
अब तक इस योजना में 1,05,51,957 अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. राठौड़ बताते हैं कि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना पशुपालकों एवं उन्नत पशुधन विकास के लिए महत्वाकांक्षी योजना है. दो दुधारू गाय या भैंस का बीमा सरकार की ओर से किया जा रहा है. इसकी कोई फीस नहीं ली जा रही. बीमा होने से पशुपालक अब निश्चिन्त होकर पशुपालन कर सकेंगे. साथ ही इससे राज्य में पशुधन विकास में बढ़ोतरी होगी और दूध उत्पादन बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: मॉनसून में मछली किसानों के लिए खुशखबरी, 20 हजार को मिलेगा मुफ्त मछली बीज
महंगाई राहत कैंपों में राजस्थान सरकार अपनी दस फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है. गांव-गांव में ये कैंप लगाए जा रहे हैं. ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. इन कैंप में कृषि से जुड़ी दो मुख्य योजनाएं हैं. जिसमें पहली किसानों को दो हजार यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा और दूसरी पशुपालकों की मवेशी को 40 हजार रुपये तक का बीमा शामिल है. किसानों को फ्री बिजली रजिस्ट्रेशन में अब तक 11,21,471 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है.
ये भी पढे़ं- Tur dal price: 200 रुपये किलो के भाव में क्या गल पाएगी आपकी दाल?
राज्य सरकार ने गांव-गांव स्तर पर महंगाई राहत कैंप खोले हैं. कोई भी पशुपालक या किसान अपने जन आधार कार्ड के साथ कैंप में पहुंच कर आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. इसके लिए कहीं किसी भी तरह की फीस या पैसे नहीं लिए जा रहे हैं. साथ ही अगर आपको अपने आसपास के महंगाई राहत कैंप के बारे में जानकारी लेनी है तो आप सरकार के बनाई महंगाई राहत पोर्टल पर जाकर नजदीकी कैंप देख सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today