पटना में बागवानी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ, फल-सब्जियों के लगे 50 स्टॉल

पटना में बागवानी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ, फल-सब्जियों के लगे 50 स्टॉल

पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में दो दिवसीय बागवानी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उद्यान विभाग और उससे संबंधित कुल 50 स्टॉल लगाए गए. बागवानी महोत्सव कार्यक्रम 25 से 26 फरवरी तक चलेगा.

Advertisement
पटना में बागवानी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ, फल-सब्जियों के लगे 50 स्टॉलपटना में बागवानी महोत्सव का आगाज

कृषि प्रधान राज्य में गिने जाने वाले बिहार में खेती और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में शनिवार को दो दिवसीय बागवानी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने कहा कि किसानों की आंखों में खुशी और सम्मान देने के उद्देश्य से बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस तरह के आयोजन होने से किसान दूसरे जिले में होने वाली आधुनिक खेती और तकनीक के बारे में जानकारी हासिल करते हैं.

बिहार के उद्यान निदेशालय द्वारा आम एवं मखाना महोत्सव के बाद बागवानी महोत्सव-प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में 14 वर्गों के विभिन्न 138 शाखाओं के तहत ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर प्रदर्श आमंत्रित किए गए हैं. राज्य के करीब सभी जिलों से कुल 7837 प्रदर्श के साथ करीब 1216 किसान भाग लेंगे.

किसान बागवानी में बढ़ रहे हैं आगे

कृषि विभाग के प्रधान सचिव  डॉ एन. सरवण कुमार ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में बिहार एक अग्रणी राज्य है. यहां के किसानों ने इस मिथक को तोड़ दिया है कि बागवानी फसल पारंपरिक रूप से बिहार में नहीं होते हैं. आज किसान न केवल बागवानी फसलों की खेती कर रहे हैं, बल्कि दूसरे किसानों को प्रेरित भी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: सूखी मछली की इंटरनेशनल मार्केट में है बहुत डिमांड, लेकिन देश में सुखाने के पुराने हैं तरीके

फल और सब्जी का लगा स्टॉल

दो दिनों तक चलने वाले बागवानी महोत्सव कार्यक्रम में रंग बिरंगे फूल, फूलगोभी, करीब 6 फीट लंबा केले का घौद सहित शिमला मिर्च, स्ट्रॉबेरी, चेरी टमाटर, सीडलेस खीरा आकर्षण का केंद्र है. विदेशी सब्जी ब्रोकली, रेड कैबेज की खेती के बारे में किसानों ने जानकरी हासिल की. वहीं उद्यान और उससे संबंधित कुल 50 स्टॉल लगाए गए. इसके साथ ही सैकड़ों प्रजाति के फूल, औषधीय और सुगंधित फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. पश्चिमी चंपारण से आए हुए 25 वर्षीय युवा किसान आर्यन कुमार ने बताया कि आज के युवा अगर खेती बिजनेस की सोच के साथ करें, तो इससे बेहतर कमाई कर सकते हैं. आर्यन रेड कैबेज, शिमला मिर्च की खेती करते हैं और साल में करीब डेढ़ लाख से अधिक की कमाई कर रहे हैं. 

पटना में बागवानी महोत्सव की शुरुआत

ये भी पढ़ें: यूपी में आलू की बंपर पैदावार, न मंडी में दाम न कोल्ड स्टोरेज में मिल रही है जगह, किसान परेशान

सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को किया जाएगा सम्मानित

इस महोत्सव में 14 वर्ग हैं और हर वर्ग के लिए इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं का चुनाव किया जाएगा. यह पुरस्कार अनोखे और विशिष्ट उत्पाद को प्रदर्शित करने वाले किसानों को मिलेगा. इस आयोजन में सबसे अनोखे उत्पादन को लाने वाले दर्जनों किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही एक विशिष्ट पुरस्कार 10 हजार रुपये का रखा गया है. उस किसान को सर्वश्रेष्ठ बागवान से नवाजा जाएगा. इसके बाद प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपये का है. दूसरा पुरस्कार चार हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार क्रमशः तीन हजार रुपये का रखा गया है. इस पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी 26 फरवरी को किया जाएगा.

POST A COMMENT