पंजाब ने केंद्र से कहा- अड़ियल रवैया छोड़ें और किसानों से बात करें, डल्लेवाल की सेहत पर सीएम मान आज बैठक करेंगे  

पंजाब ने केंद्र से कहा- अड़ियल रवैया छोड़ें और किसानों से बात करें, डल्लेवाल की सेहत पर सीएम मान आज बैठक करेंगे  

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन, केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक रिस्पॉन्स नहीं मिलने से किसान नाराज हैं. किसानों की मांगों को स्वीकार नहीं किए जाने तक किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है और 32 दिन हो चुके हैं. आज सीएम भगवंत मान उनकी सेहत और किसान आंदोलन को लेकर बैठक करेंगे.

Advertisement
पंजाब ने केंद्र से कहा- अड़ियल रवैया छोड़ें और किसानों से बात करें, डल्लेवाल की सेहत पर सीएम मान आज बैठक करेंगे  डॉक्टरों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत को गंभीर बताया है.

पंजाब सरकार के अधिकारियों के एक उच्चस्तरीय दल ने शुक्रवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. दल ने किसान नेता के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की. किसान नेता ने चिकित्सा उपचार से इनकार कर दिया है. राज्य सरकार ने 24 घंटे उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 8 सीनियर डॉक्टरों की टीम बनाई है. आज शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी सेहत और आंदोलन को लेकर बैठक करेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दल्लेवाल की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और पंजाब सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उन्हें चिकित्सा सहायता दी जाए.

जगजीत सिंह डल्लेवाल का 32 दिन से आमरण अनशन जारी 

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन, केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक रिस्पॉन्स नहीं मिलने से किसान नाराजा हैं. केंद्र पर किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 32 दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं. 

पंजाब सरकार के उच्चाधिकारी किसान नेता से मिले 

पंजाब सरकार के पुलिस उप महानिरीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू, पटियाला की उपायुक्त प्रीति यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह और अन्य की टीम ने खनौरी सीमा विरोध स्थल पर किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात की और उनसे चिकित्सा उपचार स्वीकार करने का आग्रह किया. अधिकारियों ने उन्हें लंबे समय तक उपवास के चलते उनके महत्वपूर्ण अंगों पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराया और तत्काल चिकित्सा ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया. लेकिन, किसान नेता ने उपचार लेने से मना कर दिया है.

पंजाब के मंत्री ने केंद्र को अड़ियल रवैया छोड़ने का आग्रह किया

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शाम को दल्लेवाल से मुलाकात की और केंद्र से आग्रह किया है कि वह अपना 'अड़ियल रवैया' छोड़कर किसानों से बातचीत कर उनके मुद्दों का समाधान करे. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. 

सीएम मान डल्लेवाल की सेहत की जानकारी लेंगे  

वित्तमंत्री ने कहा कि आप सरकार किसानों और उनकी वास्तविक मांगों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को विदेश से लौटेंगे और उसके बाद डल्लेवाल के स्वास्थ्य और संबंधित मुद्दों पर उनसे बात की जाएगी. ऐसे में आज शाम तक तक सीएम मान किसान आंदोलन और डल्लेवाल की सेहत की जानकारी लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है.  

केंद्र किसानों से बातचीत नहीं करना चाहता - कोहाड़ 

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने शुक्रवार को खनौरी में संवाददाताओं से कहा कि डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य के बावजूद केंद्र किसानों से बात नहीं करना चाहता है. कोहाड़ ने पूछा कि केंद्र बातचीत से क्यों भाग रहा है? किसानों के प्रति यह उदासीन रवैया क्यों है?" उन्होंने कहा कि दल्लेवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह देश के किसानों के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं. कोहाड़ ने कहा कि केंद्र या पंजाब सरकार को डल्लेवाल को उनकी इच्छा के विरुद्ध धरना स्थल से हटाने के लिए किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT